श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की अग्रवाल धर्मशालाओं को फाइव स्टार बनाने की योजना
तुषार/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि तीर्थों की संगम स्थली एवं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की जहां देश विदेश में विशेष पहचान है। वहीं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशालाएं प्रतिदिन देश विदेश से आने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों के ठहरने के लिए खास सुविधाओं के साथ सेवा कर रही हैं। प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का तीर्थाटन एवं पर्यटन की दृष्टि से कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड व अग्रवाल धर्मशाला मोती चौक में वातानुकूलित कमरों तथा अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अग्रवाल धर्मशालाएं फाइव स्टार होटल की भांति यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए सेवा में होंगी। प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आजकल रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में दूसरे तल का निर्माण कार्य चल रहा है । दूसरे तल पर 16 वातानुकूलित कमरों का निर्माण हो रहा है। संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल धर्मशाला में 45 वातानुकूलित कमरे, 10 साधारण कमरे एवं दो वातानुकूलित हाल यात्रियों के लिए बनाए हुए हैं। लेकिन जरूरत को देखते हुए 16 कमरों का और निर्माण कार्य हो रहा है।