शांडिल्य बोले- अनिल विज प्रदेश स्तर के नहीं राष्ट्रीय स्तर के नेता और जनता करती है उन पर विश्वास
1966 के बाद अनिल विज पहले ऐसे गृह मंत्री जिन्होंने आधी आधी रात तक जनता दरबार लगाकर दिया लोगों को इंसाफ
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि यदि हरियाणा में भाजपा चाहती है कि उसे सभी लोकसभा की दस सीटें मिले तो लोकसभा चुनाव से पूर्व अनिल विज को सरकार में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री सहित डिप्टी सीएम बना दिया जाए इससे लोगों की भावनाओं का सम्मान होगा और विश्व हिन्दू तख्त ने उत्तर भारत में अनिल विज के प्रभाव को देखा है और वीरेश शांडिल्य ने लिखे पत्र में कहा कि अनिल विज को गृह व स्वास्थ्य मंत्री पद से हटाने को लेकर पौने तीन करोड़ लोगों में रोष है क्योंकि भाजपा जात पात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊपर उठ चुकी है और शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज प्रदेश स्तर के नहीं बल्कि राष्ट्रीय नेता हैं और जनता के दिलों में राज करते हैं और भाजपा के हमेशा सुरक्षा कवच बनकर रहे हैं।
विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से लिखे हुए पत्र में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज हरियाणा के पहले ऐसे गृह मंत्री जिन्होंने सरकारी बंगला नौकर चाकर नहीं लिए और मंत्री बनने के बाद साढ़े नौ साल जनता के बाद रहे और प्रधानमंत्री मोदी की सोच को जन जन तक पहुंचाया। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने दो टूक कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में डैमेज कंट्रोल करना है और मोदी के 400 पार के नारे को सार्थक बनाना है तो अनिल विज को भाजपा हाईकमान को तुरंत हरियाणा का उप मुख्यमंत्री बनाना चाहिए और यदि भाजपा ऐसा नहीं करती तो विश्व हिन्दू तख्त लोगों की नब्ज को जान चुका है और इससे भाजपा को भारी नुकसान होगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 1966 के बाद अनिल विज पहले ऐसे गृह मंत्री हैं जिन्होंने आधी आधी रात तक बतौर गृह मंत्री ठिठुरती ठंड में खुले दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें इंसाफ दिया है इसलिए शांडिल्य ने कहा कि भाजपा हाईकमान जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तुरंत अनिल विज को डिप्टी सीएम गृह एवं स्वास्थ्य विभाग देकर बनाए इससे हो सकता है कि डैमेज कंट्रोल हो जाए।