पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को अम्बाला छावनी के प्रमुख बाजारों में डोर टू डोर दुकानों पर जाकर अम्बाला से प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए वोट मांगे
डोर टू डोर प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री अनिल विज कई बाजारों में दुकानदारों ने स्वागत किया
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमें जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है और हमें ऐसा लगता है कि लोगों ने पहले ही 400 पार सीटें दिलाने का मन बना रखा है। वह जहां भी जाकर वोट मांग रहे है वहां लोग कह रहे हैं कि हमने पहले ही अपना मन भाजपा को वोट देने का बनाया हुआ है।विज आज शाम विभिन्न बाजारों में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सदर क्षेत्र में अलग-अलग बाजारों में जाकर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बंतों कटारिया के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश का संचार भी किया।
इससे पहले पूर्व मंत्री अनिल विज ने निकलसन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से शाम डोर टू डोर प्रचार की शुरूआत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ की। डोर टू डोर प्रचार निकलसन रोड पार्टी कार्यालय से प्रारंभ हुआ जोकि सदर बाजार, बजाजा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी हनुमान मार्केट, दुपट्टे वाली गली, सब्जी मंडी, पुल चमेली से होता हुआ वापस निकलसन रोड पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ। पूर्व मंत्री अनिल विज को अलग-अलग बाजारों में फूल-मालाएं पहनाकर एवं फूलों की बरखा करते हुए उनका जोरदार स्वागत अलग-अलग बाजार की एसोसिएशनों एवं दुकानदारों ने किया और वोट के लिए आश्वस्त किया।
पूर्व मंत्री अनिल विज के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जोकि “अबकी बार 400 पार” के नारे लगाते हुए माहौल को जोश से भर रहे थे। इस मौके पर भाजपा नेता जसबीर जस्सी, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, रवि सहगल, राज कुमार राजा, अजय बवेजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार मजबूत है और पूरी मजबूती से खड़ी है : अनिल विज
वहीं, प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यपाल से मिलने का समय मांगने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हरियाणा सरकार मजबूत है और पूरी मजबूती से खड़ी है। वहीं दुष्यंत चौटाला द्वारा फ्लोर टेस्ट की मांग पर उन्होंने कहा वे कुछ भी लिख सकते आगे सब महामहिम राज्यपाल डिसाइड करेगें ।