कहा : भाजपा का सिस्टम मजबूत, कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
करनाल । भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक अरूण यादव ने कहा कि सोशल मीडिया चुनाव में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। सोशल मीडिया ने 2014 और 2019 में हुए चुनाव में देश की तस्वीर बदलने का काम किया था और इस बार के लोकसभा चुनाव में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने का काम करेगा।
अरूण यादव करनाल लोकसभा के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित सोशल मीडिया कार्यशाला का नेतृत्व करने के बाद कर्ण कमल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय-समय कार्यकर्ताओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है। भाजपा कार्यकर्ताओं के विकास में विश्वास रखती है, इसलिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यशाला में चुनाव को लेकर ट्रेनिंग दी गई। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस प्रकार पहली बार वोट दे रहे युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कनेक्ट करना है।
अरूण यादव ने कहा कि देखने में आया है कि फेक न्यूज के जरिए भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को लेकर भ्रामक प्रचार करने का काम किया गया। भाजपा का सोशल मीडिया सेल भ्रामक प्रचार को रोकने का काम कर रहा है। सोशल मीडिया टीम इतनी सशक्त है कि फेक न्यूज की डिटेल आधे घंटे में निकाल कर काउंटर कर देती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले मतदान में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जनहित में कार्य किए हैं और हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उनका लाभ पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का नाम चमकाया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव के देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।