न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ। हरियाणा प्रदेश में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 मई को रविवार को हिसार शहर में वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। हिसार के उपायुक्त प्रदीप दहिया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि सुबह 6 बजे प्रारंभ होने वाली वॉकथॉन में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। उपायुक्त प्रदीप दहिया भी इस वॉकथॉन में लोगों के साथ पैदल चलते और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करते नजर आएंगे।
हिसार के नगराधीश हनी बंसल ने बताया कि वॉकथॉन सुबह महावीर स्टेडियम से प्रारंभ होगी और इसके बाद लक्ष्मीबाई चौक व फव्वारा चौक होते हुए वापिस महावीर स्टेडियम में ही संपन्न होगी। इससे पहले उपायुक्त प्रदीप दहिया रविवार की सुबह 6 बजे वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वॉकथॉन में विद्यार्थी, खिलाड़ी, बुजुर्ग, महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग के हजारों प्रतिभागी भाग लेंगे।
लोक संपर्क विभाग के कलाकार देंगे गीतों की प्रेरक प्रस्तुतियां :
वॉकथॉन में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा भी एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी जाएगी। सभी गीतों की प्रस्तुति मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर केंद्रित रहेगी। कलाकारों में इस कार्यक्रम के प्रति अच्छा खासा उत्साह है। उनके द्वारा मतदान विषय पर अनेक प्रेरक गीत तैयार किए गए हैं।