कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को बेहतर करने के उद्देश्य से आरंभ किए गए गलियारा की स्वच्छता और सुंदरता जिला ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में आकर्षण का केन्द्र बनेगी। लोगों को साइकिल चलाकर खुद को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से बनाए गए इस गलियारा की स्वच्छता और सुंदरता को लेकर वह नियमित रुप से अधिकारियों से चर्चा करते है। वे शनिवार को सैक्टर 7 व 10 के डिवाईडिंग रोड़ पर साईकिल चलाने वालों के आराम करने के लिए बैंच स्थापित करवाने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, नप अध्यक्षा उमा सुधा ने गलियारा साईक्लिस्टों व आमजन के लिए सैन्सन्स ग्रुप द्वारा भेंट किए गए 12 बैंचों को रखवाया। उन्होंने कहा कि गलियारा में प्रतिदिन पहुंचने वाले लोगों द्वारा बैठने हेतु बैंच स्थापित करने की मांग की गई थी। इसके लिए सेन्सन्स गु्रप के एमडी प्रदीप सैनी से बातचीत की गई और उनकी तरफ से गलियारा में तुरंत 12 बैंच स्थापित करवा दिए। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के विकास में जहां केन्द्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत हैं वहीं शहर के समाजसेवी और सामाजिक संस्थाएं भी कुरुक्षेत्र को स्वच्छ व हराभरा बनाने में अपनी ओर से योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में आज उनकी एक अपील पर ही समाजसेवी प्रदीप सैनी ने 12 बैंच भेंट किए जिन्हें तुरंत ही गलियारा में स्थापित करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक की सडक़ निर्माण कार्य पूरा होते ही केडीबी रोड पर भी गलियारा स्थापित किया जाएगा ताकि लोग ब्रह्मसरोवर के किनारे भी गलियारा में साइकिल चलाकर खुद को स्वस्थ रख सकें। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण कम्पनी को सडक़ निर्माण कार्य निश्चित समय में पूरा करने के आदेश दिए हैं जिसके चलते सडक़ निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।
गलियारा की स्वच्छता और सुंदरता बनेगी आकर्षण का केंद्र:सुधा
38