न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 25 दिसंबर। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शासन को सुशासन के साथ चलाने का संकल्प लेकर सरकार काम कर रही है। सरकार द्वारा वर्ष 2021 को सुशासन परिणाम वर्ष के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के प्रयासों से इस वर्ष सुशासन दिवस पर जिलास्तर के उपायुक्त, एसडीएम, नगराधीश कार्यालयों को पूर्णत: ई-आफिस के रुप में स्थापित करने की योजना को भी अमलीजामा पहना दिया है। अब इन कार्यालयों में कागजी कार्रवाई से छुटकारा मिलेगा। इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में ओर अधिक पारदर्शिता आएगी।
खेलमंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रमुख स्वतंत्रता सैनानी एवं महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से आनलाईन प्रणाली से जिला कार्यालयों के ई-आफिस परियोजना, डिजीटल पब्लिक लाईब्रेरी, फोरेस्ट मैनेजमेंट फॉर नर्सरी मैनेजमेंट, परिवार पहचान पत्र से जुड़ी 100 सेवाओं सहित स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 6 लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
इस दौरान कुरुक्षेत्र के गांव बीबीपुर कलां के सरपंच देवेन्द्र कुमार से भी बातचीत की और योजना से मिले लाभ के बारे में फीडबैक भी ली। इसके उपरांत खेलमंत्री संदीप सिंह ने ई-समर्थ योजना के तहत प्रदेश में अव्वल आने वाले 6 जिलों में कुरुक्षेत्र का नाम शामिल होने पर उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एसडीएम अखिल पिलानी, अंडर ट्रेनिंग आईएएस वैशाली सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, डीआईओ विनोद सिंगला, सीएमजीजीए आशिमा टक्कर तथा ई-आफिस में सराहनीय कार्य करने के लिए एडीआईओ भारती, आशीष गर्ग, अथर अली, राजीव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।