बीजेपी की तानाशाही नीतियों ने गांव का विकास नहीं होने दिया: डॉ. सुशील गुप्ता
सरपंचों के अधिकार वापस देगी इंडिया गठबंधन की सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता
बीजेपी सरकार के संरक्षण से गांव के हर घर तक नशा पहुंचा: डॉ सुशील गुप्ता
नकली शराब से 52 लोगों की जान गई, बीजेपी ने जांच को ठंडे बस्ते में डाला: डॉ. सुशील गुप्ता
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कैथल । आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान कैथल जिले की पंचायत एसोसिएशन ने डॉ. सुशील गुप्ता और इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया। इस दौरान गुरताज सिंह, सत्यदेव, दयानंद, स्वर्ण सिंधु, करमजीत सिंह, जगतार सिंह, सूबे सिंह, तरसेम सिंह, बलवान सिंह, जितेंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, सुखविंदर गोयत, सूबे सिंह, मनदीप, राजबीर, सुरेश, राजा, बलजीत कसान, सुखविंदर सिंह, अमरीक सिंह और बलविंदर मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने अपने अधिकारों की वापसी और बीजेपी की सरपंचों के ऊपर तानाशाही के विरुद्ध नीतियों इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया।
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि कैथल जिले के 250 से ज्यादा सरपंचों ने इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया है। बीजेपी ने प्रदेश के सभी सरपंचों के विकास कार्य रोकने का काम किया है। बीजेपी सरकार सरपंचों के ऊपर क्लर्कों और सरकारी अधिकारियों के माध्यम से राज करना चाहती है। ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांव में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है। यही कारण है कि गांव में बीजेपी का एक भी पोस्टर बैनर नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर गांव में जबरदस्त विरोध है। सरपंचों ने ये सोचकर चुनाव लड़ा कि गांव का विकास करवाएंगे, लेकिन बीजेपी ने सरपंचों का सारा समय बर्बाद कर दिया। सरपंच पिछले दो तीन सालों से अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं, ये बीजेपी से खैरात नहीं मांग रहे हैं। बीजेपी भ्रष्टाचार के लिए गांव के विकास के पैसों पर कुंडली मार के बैठी है।
उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच चाहते हैं कि बजट का पैसा गांव के विकास में खर्च हो। जबकि बीजेपी के अपनी तानाशाही नीतियों से गांवों में एक भी विकास कार्य नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सरपंचों के अधिकार सबसे पहले वापस दिए जाएंगे, ताकि गांव के विकास कार्य हो सकें।
उन्होंने नवीन जिंदल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कथावाचकों के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं, उनके पास कुरुक्षेत्र लोकसभा के विकास कार्यों के नाम पर गिनवाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए लगाकर ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं, और इलेक्शन कमीशन आंखें मूंदे हुए बैठा है।
उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल न कोरोना के समय कुरुक्षेत्र में आए और न ही बाढ़ के समय आए। मैंने बाढ़ के समय भी कुरुक्षेत्र के लोगों की सेवा की और कोराना के समय भी कैथल और कुरुक्षेत्र में ऑक्सीजन सेंटर खोलने का काम किया था।
उन्होंने सीएम नायब सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश के गांव गांव में युवाओं तक नशा पहुंचाने का काम किया। सरकार ने संरक्षण के बगैर इतनी भारी मात्र में नशा युवाओं तक नहीं पहुंच सकता। आज गांव में सीरिंज मिलती हैं। जहरीली शराब के कारण हरियाणा में 52 लोगों की जान चली गई। बीजेपी ने एसआईटी गठित कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हरियाणा के 15 जिले नशे के मामलों में रेड जोन में हैं। एसआईटी ने हाइकोर्ट में एफीडेविट देकर बताया है कि हरियाणा की नकली शराब गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में जाती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश के युवाओं को नशे में झोंकने का काम किया है।