रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के चलते देश छोड़ने को मजबूर हो रहे हरियाणवी युवा- हुड्डा
बीजेपी की नीतियों ने जवान बच्चों को किया बूढ़े मां-बाप, घर-परिवार व देश से दूर- हुड्डा
बीजेपी ने युवाओं को दिए भर्ती घोटाले, कांग्रेस देगी 32 लाख पक्की नौकरियां- अरोड़ा
व्यापारियों को बदमाशों और एजेंसियों के डर से छुटकारा दिलाएगी कांग्रेस- अरोड़ा
डॉ प्रदीप गोयल/ न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। साथ ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति बनाई जाएगी, जिससे हजारों कर्मचारी व उनके परिवारों को सीधा लाभ होगा। हुड्डा आज कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया और सुशील गुप्ता की बड़ी जीत का दावा किया।
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आज सरकारी विभागों के 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। कर्मचारियों के ऊपर पहले से ही काम व मानसिक दबाव बहोत ज्यादा है। ऊपर से सरकार धमकियां देकर कर्मचारियों पर ज्यादती कर रही है। लेकिन अब इन तमाम अत्याचारों से छुटकारा पाने का समय आ चुका है। कांग्रेस सरकार बनने पर केंद्र में 30 लाख तो हरियाणा में 2 लाख पदों पर पक्की भर्तियां होंगी। बीजेपी सरकार द्वारा स्थापित किए गए पेपर लीक और भर्ती माफिया को खत्म करके युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार समयबद्ध तरीके से नौकरियां दी जाएंगी।
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान उत्तरी हरियाणा समेत पूरे प्रदेश से भयंकर पलायन हो रहा है। रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के चलते हमारे युवा देश छोड़ने को मजबूर हैं। युवाओं को लगता है कि बीजेपी सरकार में देश के भीतर उसका कोई भविष्य नहीं है। इसीलिए इस इलाके का हर दूसरा युवा डोंकी के रास्ते या किसी भी तरीके से दूसरे देश में जाना चाहता है। पलायन के चलते इलाके के कई गांवों में तो युवाओं का टोटा हो गया है। बीजेपी की नीतियों ने जवान बच्चों को बूढ़े मां-बाप, घर-परिवार व अपने देश से दूर कर दिया। इसलिए कांग्रेस हरियाणा को ऐसा प्रदेश बनाना चाहती है, जहां से कोई भी युवा मजबूरी में देश से पलायन ना करे।
वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि सिर्फ कर्मचारी ही नहीं बल्कि हर वर्ग इस लोकसभा और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट करने जा रहा है। क्योंकि जिन किसानों को भाजपा ने लाठी और गोलियां दी, उन्हें कांग्रेस एमएसपी की गारंटी देगी। जिन कच्चे कर्मचारियों को भाजपा ने झूठे वादे दिए, उन्हें कांग्रेस पक्की नौकरी देगी। जिन युवाओं को भाजपा ने भर्ती घोटालों का भ्रष्टाचार दिया, उन्हें कांग्रेस 32 लाख नौकरियां देगी। जिन महिलाओं को भाजपा ने अपराध व असुरक्षा दी, उन्हें कांग्रेस एक लाख रुपए सालाना आर्थिक सहायता और कानूनी सुरक्षा देगी। जिन व्यापारियों को बीजेपी ने बदमाशों और एजेंसी का डर दिया, उन्हें कांग्रेस अफसरशाही के भ्रष्टाचार से छुटकारा और अपराध से मुक्ति दिलाएगी।
किसान नेता संजीव चोपड़ा और धर्मपाल ढोला माजरा ने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करके भारत में एक पार्टी की सत्ता कायम करना चाहती है। संविधान को कुचलने के लिए ही बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था, जिसकी जनता ने हवा निकाल दी है। बीजेपी अब काला धन वापिस लाने, बुलेट ट्रेन, स्मार्ट सिटी, डीजल-पेट्रोल की महंगाई, गैस सिलिंडर के रेट और किसानों की डबल आय करने की बात बिलकुल नहीं करती। क्योंकि जनता उसकी सच्चाई को भांप चुकी है। इसलिए बीजेपी अब खुद के पुराने वादे और दावों से भागती नजर आ रही है और हवा-हवाई मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।इस अवसर पर शाहाबाद ब्लॉक कांग्रेस प्रधान प्रदीप गोयल, जीत सिंह शेर, डॉ अनिल भुक्कल, प्रेम हिंगाखेड़ी, मोहनलाल भंवरा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।