ब्रह्मसरोवर की परिक्रमा के साथ पूर्ण हुई शोभा यात्रा, सैंकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 25 दिसंबर। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर हरवर्ष की भांति गुरु परम्पराओं का निर्वहन करते हुए जयराम विद्यापीठ के ट्रस्टियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गई। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए और कोविड 19 के नियमों की पालना करते हुए इस बार शोभा यात्रा का मार्ग संक्षिप्त किया गया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु केसरिया पटका धारण किये शामिल हुए।
जयराम विद्यापीठ की ओर से सेवक तथा यजमान सिर पर पवित्र श्री मद भागवत गीता धारण किये हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा ब्रह्मसरोवर के चारों ओर परिक्रमा करते हुए जयराम विद्यापीठ में आकर वापिस समाप्त हुई। इस शोभा यात्रा स्वामी हरिओम दास परिव्राजक, राजेंद्र सिंघल, श्रवण गुप्ता, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, के के गर्ग, जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस एन गुप्ता, हरिद्वार से जयपाल शर्मा, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य रणबीर भारद्वाज, आचार्य राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री, अवनी गुप्ता, श्री मती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल, सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय, श्री जयराम बी एड कालेज, हरबक्श राय लोहिया जयराम पॉलिटेक्निक तथा जयराम संस्कृत महाविद्यालय का स्टाफ उत्साह के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए।