न्यूज डेक्स संवाददाता।
शाहबाद 1 अगस्त शनिवार को भारतीय हॉकी टीम के कोच रहे एमके कौशिक व संदीप सांगवान शाहाबाद के मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम में पहुंचे। जहां उन्होंने फिल्कर्स ब्रदर्स अकेडमी व स्टेडियम के खिलाडिय़ों के साथ अपने खेल व व जीवन का अनुभव सांझा किया। भारतीय टीम के पूर्व कोचिस ने जहां खिलाडिय़ों को हॉकी के गुर दिए वहीं कहा कि उनकी सोच है कि नये खिलाड़ी हॉकी खेल में वह गल्तियां न करें जोकि बीते समय में हुई हैं। कोच एमके कौशिक ने कहा कि खेल की दुनिया में खेल मंत्री संदीप सिंह सशक्त उदाहरण है जिन्होंने मौत को मात देकर अपनी प्रतिभा से नया इतिहास लिखा है और हरियाणा के खेलमंत्री बनकर खेल व खिलाडिय़ों को आगे बढ़ा रहे हैं। भारतीय टीम के कोच रहे संदीप सांगवान ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि जब भारतीय टीम के कोच थे तो उस समय संदीप सिंह जैसे खिलाड़ी उन्हें मिले और फिर संदीप की कप्तानी में नेशनल हॉकी का स्वर्णिम युग शुरू हुआ था। राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाडियों का सबसे बड़ा योगदान रहा है और यह भूमिका बरकरार रहे है इसलिए वह हरियाणा के खिलाडियों को गुर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलमंत्री संदीप सिंह का परिवार हॉकी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि खेलमंत्री संदीप सिंह के साथ-साथ उनके भाई लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह, भाभी मिनाक्षी और पत्नी हरजिन्द्र कौर भी हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।बाक्सखेलों में हरियाणा देश में पहले नंबर पर:संदीप सिंहमौके पर मौजूद हरियाणा के खेल युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि खेलों में हरियाणा देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि इस गरिमा को बरकरार रखने के लिए हर तरह के खेलों से जुड़े अपने समय के प्रसिद्ध खिलाडियों व प्रशिक्षकों आगे लाया जाएगा और उनके अनुभव का लाभ नये खिलाडिय़ों को दिया जाएगा। उन्होंने खिलाडियों को प्रेरित किया कि गुरूजन सदैव आदरणीय हैं और उनके हमेशा ही सीखने को मिलता है इसलिए वह एमके कौशिक व संदीप सांगवान का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने शाहाबाद के हॉकी स्टेडियम में पहुंचकर हॉकी खिलाडियों को अनुभव का लाभ दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रसिद्ध खिलाडियों के नाम पर रखा जा सकता है खेल पुरस्कारों का नाम। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह, कोच मिनाक्षी, कोच हरजिन्द्र कौर, कोच अमनदीप सिंह, सुदर्शन कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।