प्रेस क्लब द्वारा सांसद नायब सैनी का बहिष्कार रहेगा जारी
संघर्ष में समर्थन देने वाले संगठनों का प्रेस क्लब ने जताया आभार
पीत पत्रकारिता को बिल्कुल समर्थन नही देगा प्रेस क्लब : शांडिल्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 26 दिसंबर। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र ने दिवंगत पत्रकार सोमनाथ कक्कड़ की धर्मपत्नी करुणा कक्कड़ को एक लाख रूपए का चैक सहायतार्थ दिया है। मीडिया सैंटर में प्रेस क्लब की बैठक में क्लब के पदाधिकारियों ने करूणा कक्कड़ को यह चैक सौंपा। उल्लेखनीय है कि स्व. सोमनाथ कक्कड़ पिछले लगभग 3 दशक से एक साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित करते थे। कोरोना महामारी के बीच उनका स्वर्गवास हो गया था। वे अपने पीछे धर्मपत्नी व एक पुत्र कार्तिक छोड़ गए हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सोमनाथ कक्कड़ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। क्लब के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को भविष्य में भी इसी प्रकार की संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
इसी के साथ-साथ प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा ने बताया कि गत 21 दिसंबर को मीडिया सैंटर के उदघाटन अवसर पर जो विवाद हुआ था। उस मामले में क्लब के एक शिष्टमंडल की विधायक सुभाष सुधा के सौहार्द पूर्ण वातावरण में बातचीत हुई और उसके बाद विधायक सुधा पत्रकारों के बीच मीडिया सैंटर पहुंचे। सुधा ने इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खेद जताया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए विधायक सुधा का बहिष्कार वापिस लेने का प्रस्ताव पारित किया। इसी के साथ-साथ कुरुक्षेत्र पुलिस ने भी एक पत्रकार के विरूद्ध दर्ज झूठा मुकदमा रद्द कर दिया है जिसकी पुष्टि थाना शहर थानेसर के एसएचओ मनदीप ने पत्रकारों के बीच आकर की।
प्रधान रामपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर सांसद नायब सैनी ने अभी तक कोई पहल नही की है इसलिए क्लब द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सांसद सैनी का बहिष्कार जारी रहेगा। मीडिया कर्मी न तो सांसद की प्रेस वार्ता में जाएंगें और न ही सांसद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को प्रकाशित करेंगें। क्लब के चेयरमैन राजेश शांडिल्य ने पत्रकारों की इस मान-सम्मान की लडाई में समर्थन देने वाले राजनैतिक, सामाजिक व अन्य मीडिया संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सबके सहयोग से ही संभव हुआ है।
चेयरमैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्लब पीत पत्रकारिता को बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा और न ही पीत पत्रकारिता करने वाले किसी मीडिया कर्मी का समर्थन करेगा। शांडिल्य ने विशेष रूप से हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित, हरियाणा इलेक्ट्रोनिक मीडिया जर्नलिस्ट के चेयरमैन डा. प्रदीप गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप आर्य, हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों, मीडिया वैल्फेयर क्लब के प्रधान बाबू राम तुषार, प्रेस क्लब पिहोवा व प्रदेश में उन सभी मीडिया संगठनों का आभार व्यक्त किया जिन्होने प्रेस क्लब की इस लडाई में समर्थन दिया।
क्लब के चेयरमैन राजेश शांडिल्य की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केबी पंडित, प्रदीप गोयल, क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, संरक्षक राजीव अरोड़ा, जगमहिंद्र सरोहा, वाईस चेयरमेन कृष्ण धमीजा, संजीव राणा, महासचिव पंकज अरोड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान देवीलाल बारना, कोषाध्यक्ष राजकुमार वालिया, उपप्रधान रणदीप रोड, अशोक यादव, सुशील शर्मा, सचिव दर्शन कैत, चंद्रमणी अत्रि, मीडिया वैल्फेयर क्लब के प्रधान बाबूराम तुषार, अजय जौली, कुलतार सिंह, भारत भूषण, पवन सौंटी, शैलेंद्र, राजेंद्र स्नेही, भारत साबरी, तरूण वधवा, नरेंद्र शर्मा, सुनील धीमान, तुषार सैनी, सुनील कुमार, विक्रम, राजकुमार कौशिक सहित मीडिया जगत से जुडे अनेक लोग शामिल थे
1 comment
पत्रकारों के नाम पर धब्बा था ये सोमनाथ ककड़ लोगो की जमीनों के जाली कागज बनाकर पैसे बनता था, सोना देवी के जमीन की जाली पावर ऑफ़ अटॉर्नी का कुरूक्षेत्र के विश्वनाथ शर्मा सेल्स टैक्स के इंस्पेक्टर के साथ मिलकर जमीन हड़पी थी भगवान ने आधा न्याय तो कर दिया बाकि भी जरूर होगा l