जयराम संस्थाओं के टीचरों ने मंत्रोच्चारण करते हुए की कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 26 दिसंबर। देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से पिछले एक सप्ताह से चल रहे गीता जयंती महोत्सव के समापन पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थाओं के टीचरों ने गीता श्लोकोच्चारण किया तथा आचार्य रणबीर भारद्वाज एवं आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री के साथ सर्व कल्याण की भावना के साथ मंत्रोच्चारण किया। इस मौके पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत श्री सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लौहार माजरा, श्री मती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लौहार माजरा, श्री हरिबक्श लोहिया जयराम पॉलिटेक्निक लौहार माजरा, श्री जयराम बी एड कालेज लौहार माजरा व श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय इत्यादि के करीब एक सौ से अधिक टीचर मौजूद थे।
इस मौके पर सभी टीचरों ने सफलता पूर्वक गीता जयंती के समापन पर जहां सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं भगवान श्री कृष्ण से कामना की कि कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति मिले। ताकि श्री गीता जयंती महोत्सव 2021 की तैयारियां जयराम शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थी तथा टीचर उत्साह से कर सकें। इस मौके पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस इन गुप्ता, डा. प्रतिभा श्योकंद, डा. नीता शर्मा, इंजीनियर मनप्रीत कौर, डा. सुनीता शर्मा, डा. अनीता शर्मा, अंजू अग्रवाल, किरण गौड़, नीलम शर्मा इत्यादि टीचर मौजूद थे।