न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मां भद्रकाली शक्तिपीठ में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित विराजित होने जा रहे श्री शनिदेव महाराज जी का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शनि जयंती के दिन 6 जून को होगा । इस कार्यक्रम की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण पर है । पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि प्रथम आशीर्वाद दर्शन करने कुरुक्षेत्र नगर के हजारों भक्त मंदिर दर्शन करने पहुंचेगे । उन्होंने आगे बताया कि इसी को मद्देनजर रखते हुए 6 दिवसीय विशेष अनुष्ठान 1 जून, शनिवार, प्रातः 9 बजे से नवनिर्मित मंदिर में शनिदेव जी को आमंत्रित कर शुरू किया जाएगा ।
उन्होंने आगे बताया कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगें । जिसमें 1 जून को मंडप पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, स्थान जागृति पूजन व जलाधिवास कार्यक्रम होंगे । प्रतिदिन 2 ब्राह्मणों द्वारा श्री शनिदेव जी के आवाहन व प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंत्रों का जाप प्रातः 9 से सांयकालीन आरती तक किया जाएगा । 2 जून रविवार को धन्नादिवास/अन्नादिवास कार्यक्रम होगा, इस दिन माँ भद्रकाली एकादशी के कार्यक्रम भी होंगे , जिसमें पंचामृत स्नान, नवधा पूजन और हवन विशेषतौर पर किया जाएगा । 3 जून को औषधाधिवास/शर्कराधिवास किया जाएगा । 4 जून को गंधाधिवास/पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा । 5 जून को फलाधिवास कार्यक्रम होगा । 6 जून, वीरवार, शनि जयंती के दिन सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे दशविध स्नान जैसे घी, दही, औषधि, भस्म, शहद इत्यादि होगा ।
ततपश्चात शानिदेव महाराज जी को स्थापित विराजित कर उनका प्राण आवाह्न मंत्रोचारण,अंग चेतन व समाविष्ट पूजन, प्राण स्थिरीकरण पूजन, शोभा श्रृंगार पूजन, षोडशोपचार पूजन, हवन, आरती व भोग कार्यक्रम होंगे । इसके बाद मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा और भक्त शनिदेव महाराज जी को तेल, तिल इत्यादि अर्पण कर सकेंगे । इस मंदिर के लिए शनिशिला विशेषतौर पर ध्यानमुद्रा में जयपुर से तैयार करवाई गई । उनके साथ ही नवग्रहों की मूर्तियां भी मंदिर में स्थापित की जाएंगी । मंदिर में नवग्रहों की आकाशीय स्तिथि भी प्रकट रूप में होगी । 27 नक्षत्रों, 12 राशियों की संक्षिप्त जानकारी व नवग्रह यंत्र को भी स्थान दिया जाएगा । शनि ग्रह को पिंड रूप में भी स्थान दिया जाएगा ।
न्याय व सन्तुलन के देवता शनि देव को दर्शाने के लिए तुला तराजू को भी प्रदर्शित किया जाएगा । यह कार्यक्रम प्रातः 9 से 12 बजे तक होगा । अंत में नवग्रहों से संबंधित पेड़/पौधे लगाए जाएंगे । सारा दिन मीठे जल को वितरित किया जाएगा । भंडारा दोपहर 2 बजे तक होगा । कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज पर होगा । इस कार्यक्रम के लिए मंदिर सदस्यों की मीटिंग कर डयूटियां लगा दी गयी है । मीटिंग में अध्यक्ष नरेन्द्र वालिया, एम के मौदगिल, धर्मपाल गोयल, जीवन मौदगिल, शिमला देवी, हेमराज शर्मा, अन्नू पॉल, स्नेहिल शर्मा, संजीव मित्तल, रामपाल लाठर, अजय शर्मा, विजय पुजारा इत्यादि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।