टाबर उत्सव में 30 दिनों में 50 बच्चों को अनुपयोगी सामग्री से श्रेष्ठ उपयोगी वस्तुएं बनाना सिखाया जाएगा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं हरियाणा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीपली में ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव का शुभारम्भ शशि किरण द्वारा किया गया। शिविर के संयोजक सतबीर कौशिक ने कुरुक्षेत्र में बताया कि प्रदेश के 22 जिलों के 22 स्कूलों में प्रतिवर्ष यह टाबर उत्सव का आयोजन किया जाता है। कुरुक्षेत्र 50 बच्चों को मुख्य कलाकार गोपाल दास एवं सहायक कलाकार राजेंद्र के द्वारा टाबर उत्सव में 30 दिनों में 50 बच्चों को अनुपयोगी सामग्री से श्रेष्ठ उपयोगी वस्तुएं बनाना सिखाया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शशि किरण ने कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को छुट्टियों में नई नई कला सीखने को मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने आधुनिक कला का महत्व भी बताया। यह टाबर उत्सव शिविर 30 जून तक चलेगा।