मनोहर और नायब ने कहा : लोगों का सम्मान करेंगे दोगुना
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह ने कहा कि करनाल लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी दो कमल खिलाकर अपना वायदा पूरा किया है। करनाल व पानीपत के लोगों ने लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर भारी मतों से जीत देकर भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त मजबूती दी है। इस मजबूती के साथ जहां करनाल लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और करनाल विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी पहचान का परचम फहराया है, वहीं भारत के दिलों की जान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देश के आगे बढ़ाने के लिए सुदृढ़ता मिली है। मतगणना के दौरान पूरा दिन करनाल और पानीपत का आसमान भारतीय जनता पार्टी के जयकारों से गूंजता रहा। तीसरे पहर के बाद परिणाम घोषित होने के बाद मिठाइयां बांट कर ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त जश्र मनाया गया।
आजाद सिंह ने कहा कि हर वर्ग के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल और विधायक नायब सिंह सैनी के प्रति अपना पूरा स्नेह जताया है। शहर के लोगों ने पहले की तय कर लिया था कि भाजपा के दोनों बड़े नेताओं को भारी मतों से जीताकर नरेंद्र भाई मोदी का सम्मान दोगुना करना है। करनाल पानीपत के लोगों ने यह साबित कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की जीत के बाद करनाल और पानीपत के विकास का नया रोड़ मैप तैयार हो रहा है। दोनों नेताओं का मानना है कि जनता ने उन्हें स्नेह दिया है तो वे लोग भी अपने क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद आजाद सिंह के साथ वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष अमरजीत सिंह पुहाल, गुर्जर समाज के नेता मदन, पाल समाज की नेत्री संतोष पाल, कश्यप समाज के नेता आरड़ी कल्याण कश्यप, समाजसेवी रणजीत चौहान रंबा, एडवोकेट जयपाल कश्यप व नितिन वैद्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।