पिता कमलेश भादू हरियाणा प्रशासनिक सेवाओं में उच्च पद पर और माता डीएवी स्कूल चंडीगढ़ में शिक्षिका
मान्यवीर भादू यह खिताब हासिल करने वाले भारत के पहले जूनियर गोल्फर
इस उपलब्धि पर मान्यवीर भादू को यूएस गोल्फ फाउंडेशन ने भी बधाई संदेश भेजा
जीतेंद्र बंसल / एनडी हिंदुस्तान राजस्थान

हनुमानगढ़/पीलीबंगा।मान्यवीर भादू देश का पहला भारतीय जूनियर गोल्फर है,जिसने यूएस किड्स गोल्फ यूरोपियन चेंपियनशिप-2024 का खिताब हासिल किया है।भादू ने यह खिताब 15 से 18 आयु वर्ग में प्राप्त किया है।इस उपलब्धि पर मान्यवीर भादू को यूएस गोल्फ फाउंडेशन ने भी बधाई संदेश भेजा है,जबकि चंडीगढ़ में उनके वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि मान्यवीर हनुमानगढ़ जिला की तहसील पीलीबंगा के गांव बडोपल के पूर्व सरपंच राम स्वरुप भादू के पौत्र हैं और उनके पिता कमलेश भादू हरियाणा प्रशासनिक सेवाओं में उच्च पद पर चंडीगढ़ में सेवारत है।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय गोल्फर मान्यवीर भादू ने स्कॉटलैंड के क्रेगीलॉ गोल्फ कोर्स में यूएस किड्स गोल्फ यूरोपियन चेंपियनशिप-2024 (28 से 30 मई)जीतकर सिटी चंडीगढ़ ही नहीं,बल्कि पूरे देश को इस शीर्ष सम्मान से गौरवांवित किया है। मान्यवीर भादू 73, 77 और 77 के तीन दिवसीय स्कोर के साथ लड़कों की 15-18 वर्ष की श्रेणी में यह खिताब जीतने वाले पहले जूनियर भारतीय गोल्फर बन गए हैं।
उन्होंने तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धी इवेंट में मैक्सिको के एस्टेबन फुएंटेस कास्त्रो और स्पेन के मैरीओ बुइज मारिस्कल को हराया और पहला स्थान प्राप्त किया। मान्यवीर भादू ने अंत में बर्डी के साथ प्ले-ऑफ राउंड में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराया। करीब 17 वर्षीय मान्यवीर चंडीगढ़ सेक्टर-26 स्थित संत कबीर स्कूल चंडीगढ़ से पासआउट हैं और गोल्फ में काफी रुचि रखने के साथ आईटी सेक्टर में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी माता अनीषा भादू चंडीगढ़ सेक्टर आठ स्थित डीएवी स्कूल में शिक्षिका हैं। मान्यवीर की इस उपलब्धि पर परिवार को शुभ कामनाएं मिल रही हैं।