एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा
बैठक में हुई 9 जून की शाम छह बजे होगा प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह-जतिंदर पाल मल्होत्रा
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
दिल्ली/चंडीगढ़।भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा आज दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उन्होंने मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। उन्होने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक में यह घोषणा की गई कि नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 6 बजे लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा और एनडीए के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता संभालते के लिए पुरजोर समर्थन करते हुए प्रसन्नता जताई हैं। मल्होत्रा ने बताया कि यह बैठक काफी जोशपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई।
चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बैठक के बाद कहा कि यह गर्व का विषय है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश की कमान संभालने जा रहे हैं और प्रधानमंत्री पद पर उनकी यह हैट्रिक होगी। मल्होत्रा ने कहा कि यह अवसर मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाली नीतियों के कारण मिला है। तीसरा कार्यकाल देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देगा। 70 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
इसके अलावा कई अन्य असाधारण विकास कार्य भी शुरू किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि सभी एनडीए सहयोगियों ने मोदी को अपना पूरा समर्थन दिया है,ताकि भविष्य की योजनाओं पर काम हो सके। तीसरे कार्यकाल में भाजपा विकास के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसी के साथ चंडीगढ़ में चल रही विकास परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि शपथ समारोह रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में होगा।