महिला जवान को सोशल मीडिया व मीडिया द्वारा टारगेट किया जा रहा है
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। पंजाब किसान कांग्रेस ने अभिनेत्री व सांसद कंगना रानौत को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सिखों और किसानों से माफ़ी नहीं मांगी तो उनको चंडीगढ़ से मंडी जाने का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा। शनिवार को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रानौत के थप्पड़ कांड को लेकर पंजाब किसान कांग्रेस ने यहां सेक्टर 27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान मांग की कि कंगना की ओर से सिखों को आतंकी और अलगाववादी कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपनी स्थिति स्पष्ट करें और पंजाब के लोकसभा सांसदों को इसका जवाब सदन में लेना चाहिए।
पंजाबियों को आतंकवादी अलगाववादी कहे जाने पर पंजाब भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी स्थिति स्पष्ट करें की क्या पंजाबी वास्तव में आतंकवादी और अलगाववादी ही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मामला दर्ज किए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का चेहरा भी नंगा हो गया है। उन्होंने पंजाब के किसान की बेटी व देश की सुरक्षा प्रणाली का हिस्सा सीआईएसएफ जवान कुलविंदर पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो जय जवान जय किसान का नारा दिया जाता है, लेकिन दूसरी और किसानों को बिना जांच के ही प्रताड़ित किया जा रहा है।
इस मामले में किरणजीत सिंह संधू(मिठ्ठा) ने कहा कि पंजाब किसान कांग्रेस के सभी सदस्य कुलविंदर कौर उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में अंत तक साथ देंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले पर किसान संगठनों का जो भी संघर्ष होगा पंजाब किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और उनको समर्थन देंगे।
मिठ्ठा ने कहा कि कंगना सस्ती शोहरत के लिए पंजाबियों व विशेष रूप से सिखों के खिलाफ विवादित व भड़काऊ बयानबाजी कर आखिर क्या सिद्ध करना चाहती है। पंजाब में किसानों के विरोध में कोई भी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह कंगना ही क्यों न हो। यदि कंगना ने इस मामले में माफ़ी ना मांगी तो उनको चंडीगढ़ से मंडी जाने का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा।