डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। शाहाबाद हुड्डा सैक्टर-1 की कोठी नंबर 403 में कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया है। हत्या मारपीट करके और गला घोंट कर की गई है लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हत्या का सही कारण सामने आएगा। मृतका की पहचान कृष्णा देवी पत्नी दुर्गा दास और आरोपी की पहचान मोहित अग्रवाल निवासी हुडा सेक्टर-1, शाहाबाद मारकंडा के रूप में हुई है। हत्या का कारण जायदाद को लेकर परिवार के बीच चल रहे कलह को बताया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक हत्या के कारण को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है लेकिन आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके से मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
6 जून को हत्या कर शव कमरे में किया बंद
थाना प्रभारी ललित सिंह ने बताया कि 8 जून को सुबह 9 बजे आरोपी मोहित के बड़े भाई रोहित ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि वह शाहाबाद हुडा सैक्टर-1 की कोठी नंबर 403 की पहली मंजिल पर रहता है और ग्राऊंड फ्लोर पर उसका छोटा भाई मोहित, माता कृष्णा देवी के साथ रहता है। रोहित ने बताया कि ग्राऊंड फ्लोर पर बने कमरों से दुर्गंध आ रही है और ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई शव कमरों में बंद हो। थाना प्रभारी ललित सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब ग्राऊंड लोर पर बंद कमरे को खोलकर देखा गया तो अंदर बैड पर कृष्णा देवी का शव पड़ा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित अग्रवाल ने 6 जून को अपनी माता कृष्णा देवी की हत्या उसकी पीट-पीट कर दी थी और शव कमरे में बंद कर दिया था और बाद में शव से दुर्गंध उठने के बाद हत्या का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना आलाधिकारियों को दे दी गई है और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर तथ्य जुटा लिए हैं। इसके अलावा शव के आस-पास रखे कपड़ों आदि को कब्जे में लिया गया है।
मोहित कांट्रेक्ट पर बीएसएनएल में करता है जॉब
उल्लेखनीय है कि मोहित अग्रवाल बीएसएनएल में कांट्रेक्ट पर जॉब करता है और उसकी डयूटी अंबाला में रहती है। हत्या का कारण पूछे जाने पर मोहित बार-बार मकान व जायदाद को लेकर बड़बड़ा रहा था।
नहीं बनती भाइयों में
सूत्रों से मिली जानकारी से सामने आया है कि मोहित अग्रवाल की अपने भाइयों रोहित आदि के साथ नहीं बनती है। इसलिए शव से दुर्गंध उठने के बाद भी रोहित अग्रवाल ग्राऊंड फ्लोर पर बने कमरों में अपनी मां को देखने के लिए नहीं आया बल्कि इसकी सूचना पुलिस में दी। बातचीत में रोहित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने शव से दुर्गंध उठने की सूचना पुलिस को अवश्य दी थी लेकिन उसकी हत्या उसके छोटे भाई मोहित अग्रवाल ने की है या नहीं इसके बारे में उसे कुछ नहीं मालूम।
पड़ोसी भी दुर्गंध से थे परेशान
कोठी के आसपास के रहने वाले लोग भी परेशान थे। वह अपने घरों में दुर्गंध को महसूस कर रहे थे। पड़ रही भारी गर्मी के कारण शव से दुर्गंध उठनी शुरू हो गई थी। बीती रात से ही दुर्गंध बढ़ गई और सुबह तो पूरी तरह से फैल गई। पड़ोसियों में एक भय का माहौल था और उन्हें नहीं पता था कि यह दुर्गंध शव से उठ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का खुलासा हुआ तो पड़ोसी सारी बात सुनकर हैरान रह गए।
थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी ललित सिंह ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान हत्या के सही कारण और अन्य पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच होगी और जो भी आरोपी होगा ब शा नहीं जाएगा।