पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने ली सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक
डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। शनिवार को पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शाहाबाद के विश्रागृह में अंबाला सिंचाई विभाग से एस.ई. अमित रघुवंशी, एक्सियन कृष्ण कुमार भुक्कल सहित कुरूक्षेत्र सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और त्वरित आधार पर हेमा माजरा और सबका गांव में मारकंडा नदी पर बांध बांधने को लेकर बातचीत की। जिसमेें हेमा माजरा, तंदवाल, राऊमाजरा, सबका, दामली, रावा, पाडलू व डाडलू और शाहाबाद से नगरपालिका प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा व नगर के अन्य प्रतिनिधियों ने शिरकत की और अपनी समस्या प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखी। बैठक में सिंचाई विभाग के एस.ई. अमित रघुवंशी ने बताया कि हेमामाजरा और सबका गांवों से निकल रही मारकंडा नदी पर बांध बांधने को लेकर कईं लोगों ने सी.एम. विंडो पर शिकायत करके इसमें अड़चने पैदा कर रखी हैं और अगर उसके बाद इसकी ऑन लाईन टेंडर प्रणाली की बात करें तो इस पूरी प्रक्रिया पर दो महीने का समय लग सकता है इसलिए इस मानसून के दौरान यहां बांध नहीं बांधा जा सकता।
उन्होंने कहा कि लेकिन इसका वैकल्पिक हल यहां किनारों पर मिट्टी डालकर किया जा सकता है। अमित रघुवंशी ने कहा कि मारकंडा नदी 25 से 30 हजार क्यूसिक पानी को झेल सकती है और अगर हेमा माजरा और सबका में मारकंडा नदी के किनारों पर मिट्टी डाल दी जाए तो अगर कुछ पानी बढ़ भी गया तो पानी की मार को रोका जा सकता है। एस.ई ने बताया कि पिछले वर्ष नाहन में दो बार बादल फटा था जिस कारण प्रलय की स्थिति पैदा हुई थी। इस वैकल्पिक हल को अम्ली जामा पहनाने के लिए पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव से फोन पर बातचीत की और बांध से सम्बंधित समस्या को हल करने के लिए कहा। जिस पर अगले सप्ताह तक पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, अंबाला सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव से होगी। पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने आश्वासन दिया कि उनका प्रयास रहेगा कि 30 जून तक वैकल्पिक ढंग से बांध बांधने का काम शुरू हो जाएगा और जनता को राहत मिलेगी।
पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शाहाबाद की जनता से अपील की कि पिछलेे वर्ष बादल फटना एक दुर्घटना थी। लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार इतना ज्यादा पानी नदी में नहीं आएगा इसलिए शाहाबाद की जनता भयभीत न हो। पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि बांध को लेकर सी.एम. विंडो पर डाली गयी शिकायतों से वह स्वयं निपट लेंगे। इसलिए त्वरित आधार पर काम शुरू करने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर न.पा. प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा, नलवी मंडल प्रधान सर्वजीत सिंह कलसानी, मंडल प्रधान मुलखराज गुंबर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीप सांगवान ठोल, जिला कोषाध्यक्ष तिलकराज अग्रवाल, अमृत गुप्ता, जयनाथ पांडे, पूर्ण चंद कश्यप, हेमामाजरा से अशविन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, शिव कुमार, डा. अमरनाथ, प्रदीप, बलविंद्र सिंह, संदीप, जितेंद्र सिंह मान, अंकित मदान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।