न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,28 दिसंबर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से आनलाईन जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सभी प्रतिभागी 29 दिसम्बर 2020 तक विभाग द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर विधानुसार अपनी वीडियो अपलोड कर सकेंगे। डीएसओ बलबीर सिंह ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार 29 दिसम्बर तक आनलाईन जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत संगीत, नृत्य, क्षेत्रिय पोशाक, थियेटर, दृश्य कला व अभिव्यक्ति कला के विषयो के तहत विभिन्न प्रकार 21 प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में 15 से 29 आयुवर्ग का कोई भी युवक व युवती भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी को डब्लयूडब्लयूडब्लयूडाटकुरुक्षेत्रास्पोर्टसडाटइन वेबसाईट पर युवा उत्सव से सम्बन्धित समस्त जानकारी दी गई है। प्रत्येक प्रतिभागी को दिए गए नियमानुसार विधा का चयन करते हुए अपने प्रदर्शन की वीडियो तैयार कर वेबसाईट पर अपलोड करनी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी का वीडियो के साथ विभाग द्वारा जारी किए गए प्रोफार्मा को भरकर उसकी फोटो भी वीडियो के साथ 29 दिसम्बर तक अपलोड करनी है। प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। इस विषय में अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01744-220843 पर सम्पर्क किया जा सकता है।