तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने पर निर्वतमान मेयर मदन चौहान के कार्यालय पर हुआ भंडारा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। हमारे लिये गौरव की बात है कि हमारे देश के एक बार फिर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने है। एक बार फिर देश विकास की राह पर जाएगा और पूरे विश्व में भारत का ढंका बजेगा। यह कहना है निर्वतमान मेयर मदन चौहान का, जो कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर निर्वतमान मेयर मदन चौहान के कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक घनश्याम दास अरोडा, युवा नेता नितिन कपूर, मंडल अध्यक्ष विभोर पाहुजा, नीरज, पूर्व चेयरमेन रोजी आनंद मलिक, संगीता सिंगल आदि भी मौजूद थी। वही मीठे पानी की छबील में लगाइ्र गई। इस दौरान निर्वतमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन रही है। इसलिये वह सभी को बधाई देना चाहते है। उन्होंने कहा कि दस साल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है, यह हमारे लिये गर्व की बात है। हम सभी देशवासियों के लिए खुशी की बात है कि ईमानदारी सूझबूझ रखने वाले नरेंद्र मोदी आज अपने तीसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्यार करता है और देश की जनता यह बखूबी जानती है कि जब तक देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है तब तक हमारा हमेशा आगे बढ़ेगा और कोई भी दुश्मन देश हमारे देश की ओर बुरी नजर नहीं देख सकेगा। देश की जनता के साथ-साथ हम सभी की यही इच्छा है कि नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री के रूप में तीसरी बार देश का नेतृत्व करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से 2024 तक के अपने कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास नीति पर चलकर पूरे देश में समान रूप से विकास कार्य करवाए। इसीलिए हमारी मनोकामना है नरेंद्र मोदी इसी तरह तीसरी बार प्रधान मंत्री देश का नेतृत्व करें और विकसित भारत का जो संकल्प उन्होंने लिया है वह अवश्य पूरा हो। विधायक घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण आज विश्व में भारत का नाम विश्व के विकसित देशों में चमका है। जिस रफ्तार के साथ देश के विकास को तेज गति और एक नई दिशा मिली है उन्नति के पथ पर देश अग्रसर हो रहा है। हमें ऐसे प्रधानमंत्री का गर्व है। मौके पर मिथलेश सैनी, संदीप जोगी, नीरज, ममता सेन, मोनिका जोगी, जंगशेर सिंह आदि मौजूद थे।