पीठाध्यक्ष मां भगवती का आशीर्वाद और प्रसाद लेकर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय,मोदी सरकार से उम्मीद उनके नेतृत्व में भारत बनेगा विश्वगुरु
हरियाणा से पूर्व सीएम मनोहर लाल,राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर को भी दी बधाई
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र दर्शन के लिए किया है आमंत्रित
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
कुरुक्षेत्र/दिल्ली। लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के अवसर पर 52 शक्तिपीठों में से एक धर्मनगरी कुरुक्षेत्र हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ भद्रकाली मंदिर के पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा भी पहुंचे। उन्हें इस विशेष समारोह में हरियाणा के धर्मस्थल प्रमुख के रुप में निमंत्रण प्राप्त हुआ था,जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। भद्रकाली मंदिर शक्तिपीठ के उन्होंने बताया कि रविवार को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार और उनके मंत्रिमंडल के गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र से मां भद्रकाली जी का शक्ति स्वरुप में आशीर्वाद एवं प्रसाद लेकर सम्मिलित हुए हैं ।
वहीं पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने समस्त कुरुक्षेत्र वासियों की ओर से प्रधानमंत्री और नए मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए देश की उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा कि भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी और विश्व गुरु बनाने में प्रधानमंत्री एवं उनके नेतृत्व वाली सरकार को मां भद्रकाली शक्ति प्रदान करे यही प्रार्थना वह मां भगवती के चरणों में करके यहां पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को शपथ ग्रहण देखने में प्रतिनिधित्व मिलना और सामने प्रथम दीर्घा में स्थान प्राप्त होना धर्मनगरी की भागीदारी और सौभाग्य का विषय है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनको समारोह का निमंत्रण मिलना समस्त धर्मप्रेमियों का, टीम शक्तिपीठ से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का, मां भद्रकाली जी को हृदय में रखने वाले प्रत्येक भक्त का सम्मान है ।मां भद्रकाली जी कुरुक्षेत्र नगरदेवी है, कुरुक्षेत्र की तरह, मां देश पर अपनी कृपा बनाए रखें । इस मौके पर उन्हें देश के कई प्रसिद्ध व्यक्तियों से भी मिलने का अवसर मिला और इन्हे कुरुक्षेत्र दर्शन के लिए आमंत्रित किया है । पीठाध्यक्ष ने विश्वास जताया कि कुरुक्षेत्र भारत की सांस्कृतिक विरासत है। मोदी सरकार इसे सहेजने के साथ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को विकास के मामले में शीर्ष पर लेकर जाएगी। पीठाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल और राव इंद्रजीत सिंह एवं कृष्णपाल गुर्जर को भी मंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी।