कुलपति प्रो. करतार सिंह धीमान ने परीक्षा शाखा के सभी कर्मचारियों को दी बधाई
श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के सभी कार्यों में गुणवत्ता और गति लाने के लिए इसी प्रकार टीम वर्क जरुरी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी की द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं का परिणाम श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा मात्र 5 घंटे के भीतर जारी कर दिया गया है। सेकंड ईयर की परीक्षा में कुल 15 विद्यार्थी ने दी थी। कुलपति प्रोफेसर करतार सिंह धीमान ने परीक्षा शाखा के सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कार्यों में गुणवत्ता और गति लाने के लिए इस प्रकार के टीम वर्क की आवश्यकता है। इसके साथ ही परीक्षा शाखा की गुणवत्ता की परख करने के लिए मुख्य मापदंड है समयबद्धता व गहनता है। वह शाखा के कार्यों की गति से दिखाई भी दे रहा है। कुलसचिव एवं परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. नरेश भार्गव ने कहा कि कुलपति द्वारा स्वयं परीक्षा शाखा के सभी कर्मचारियों के साथ बैठकर परीक्षा कार्यों में गति लाने के लिए योजना बनाने हेतु टीम को प्रेरित किया है। कुलसचिव डॉक्टर नरेश भार्गव ने कुलपति को एक कुशल नायक और तीव्रता से कार्य करने के लिए अपना प्रेरणा स्रोत बताया l