न्यूज डेक्स संवाददाता
लाडवा, 01 अगस्त। त्रिवेणी अध्यात्मिक दृष्टि से बहुत ही श्रद्धा का प्रतीक माना गया है जिससे शारीरिक व मानसिक रोगों से निजात भी मिलता है। वहीं इसमें सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है। इसी कारण हिन्दु सनातम संस्कृति में जनमानस त्रिवेणी का पौधा लगाते हैं और उसका पूर्ण पालन-पोषण करते हैं। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में त्रिवेणी का पौधा लगाया। उन्होनें कहा कि पीपल, बरगद व नीम के तीन पौधे लगाना त्रिवेणी माना जाता है। उन्होनें कहा कि ये तीनों पौधे प्रकृति में पर्यावरण सुधार के लिए बहुत ही उपयोगी हैं जिनसे वातावरण में ऑक्सीजन का संचार बढता है और ये कार्बन डाई आक्साईड गैस का अवशोषण होता हैं। उन्होनें कहा जो लोग नियमित रूप से त्रिवेणी के नीचे बैठते हैं तो उन्हें अनेक रोगों से मुक्ति मिलती है। जो श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती हैं। डॉ. दत्त ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए और हरा-भरा हरियाणा विषय में अपना सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर पं0 आशीष, बलबीर, बलवान, इकराम मोहम्मद इत्यादि उपस्थित रहे।
त्रिवेणी अध्यात्मिक व पर्यावरण के लिए उपयोगी : डॉ. गणेश दत्त
28