किसानों का कहना अब तक 34 लोग जान गंवा चुके हैं इस किसान आंदोलन के बीच
न्यूज डेक्स संवाददाता
फतेहाबाद,28 दिसंबर। किसान आंदोलन में भाग लेने जा रही पंजाब के मजदूर मुक्ति मोर्चा की प्रधान और सीपीआई की सदस्य मलकीत कौर की फतेहाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई। किसान नेता गुरनाम सिंह के मुताबिक किसान आंदोलन के चलते हुए अलग अलग कारमों से 34 मौतें हो चुकी हैं। ताजा मामला 60 साल की मलकीत कौर की मौत का है। वह रविवार देर रात को लंगर पंडाल में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान सिरसा की ओर से आ रही कार की चपेट में आने से मलकीत कौर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा फतेहाबाद के फोरलेन माजरा रोड बाईपास पर हुआ था। किसान आंदोलन में भाग लेने जा रही पंजाब के मानसा जिले के मजदूर मुक्ति मोर्चा की महिला प्रधान 60 वर्षीय मलकीत कौर रविवार देर रात को लंगर पंडाल में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी।
मलकीत कौर के बेटे प्रह्लाद ने बताया कि उसकी मां पंजाब में मजदूर मुक्ति मोर्चा की प्रधान है और सीपीआई की सदस्य है। वह पिकअप गाड़ी में सवार होकर दिल्ली आंदोलन में भाग लेने के लिए जा रही थी। किसान आंदोलन में जा रहा जत्था रविवार रात को फतेहाबाद में रुका था।