विश्व संवाद केंद्र द्वारा सोमवार को आयोजित की जाएगी बदलते परिवेश में पत्रकारिता के लिए चुनौतियां विषय पर गोष्ठी
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़//यमुनानगर। विश्व संवाद केंद्र जगाधरी इकाई की ओर से आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को बदलते परिवेश में पत्रकारिता के लिए चुनौतियां विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में होगा। पेपर मिल गुरूद्वारा प्रधान सरदार शमशेर सिंह सोढी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग मुख्य वक्ता रहेंगे। जबकि राजकीय महाविद्यालय अहडवाला के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रमेश धारीवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी जिला प्रचारक रजनी प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि पत्रकार गोष्ठी का कार्यक्रम सोमवार सुबह साढे 10 बजे शुरू होगा। जो कि दोपहर साढे 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से आह्वान किया कि वे गोष्ठी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। उन्होंने बताया कि 30 जून को विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के तत्वावधान में पत्रकार जगत के लिए सम्मान में पंचकूला में 9वां प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले मीडिया कर्मियों (पत्रकार, स्तंभकार आदि) को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान, हरियाणा पत्रकारिता गौरव नारद सम्मान, महिला पत्रकारिता गौरव नारद सम्मान, पत्रकारिता सेवा सम्मान, नवोदित पत्रकार नारद सम्मान, नागरिक पत्रकारिता नारद सम्मान (यूट्यूबर, समाचारोन्मुखी ब्लॉगर अथवा पत्र पत्रिकाओं में लेखन, संपादक के नाम पत्र, मीडिया हस्तक्षेप-ईमेल आदि), ग्रामीण विषयक पत्रकारिता नारद सम्मान, सामाजिक सरोकार पत्रकारिता नारद सम्मान (समरसता, गोरक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जल प्रबंधन, स्वच्छता आदि विषयों पर), उत्कृष्ट न्यूज़ पोर्टल नारद सम्मान, उत्कृष्ट फोटो पत्रकारिता नारद सम्मान से पत्रकारों को नवाजा जाएगा।