7250 करोड रुपए की लागत से राजीव गाँधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़, हिसार में स्थापित की जाएगी यह यूनिट
हरियाणा प्रदेश बिजली उत्पादन के क्षेत्र में जल्द होगा आत्मनिर्भर
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
अम्बाला। हरियाणा प्रदेश ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक अन्य महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने राजीव गाँधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़, हिसार में 7250 करोड रुपए की लागत से 800 मेगावाट की अतिरिक्त अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। इससे हरियाणा प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में शीघ्र ही आत्मनिर्भर हो सकेगा।
मुख्यमंत्री आज अंबाला में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा में अतिरिक्त अनुदान स्कीम का आरंभ करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
बिजली का मंथली मिनिमम चार्ज खत्म, जितनी यूनिट की खपत-उतना ही होगा बिल
मुख्यमंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बिजली का मंथली मिनिमम चार्ज खत्म करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब से प्रदेश के लोग बिजली की जितनी यूनिट खर्च करेंगे उतना ही बिल आएगा ताकि बिजली उपभोगताओं को राहत प्रदान की जा सके।
सोलर रूफ टॉप प्लांट का सारा खर्च डबल इंजन सरकार करेगी वहन
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के शुभारंभ अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि इस योजना से 1,80,000 रुपए से कम आय वाले गरीब परिवारों को रूफ टॉप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए 60,000 की सब्सिडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जबकि 50,000 की सब्सिडी राज्य सरकार प्रदान करेगी। हालाँकि योजना के तहत रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने पर 1,10,000 खर्चा आएगा लेकिन उपभोक्ता को अपने जेब से कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसी प्रकार, 1,80,000 रुपए से 3 लाख रूपए तक की आय वाले परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा 60,000 सब्सिडी और 20,000 की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
है। इसके अतिरिक्त जहां पंचायत के पास प्लाट देने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है वहां पर पात्र व्यक्ति के खाते में प्लाट खरीदने के लिए 1,00,000 देने का प्रावधान भी किया गया है। साथ ही हैप्पी योजना का शुभारंभ भी किया है जिसके तहत 1 लाख से कम आय वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को एक साल में 1000 किलोमीटर तक हरियाणा रोडवेज में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के पश्चात सबसे पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 20,000 करोड़ रूपए की राशि जारी करने का कार्य किया। साथ ही जिस प्रकार केंद्र सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीब लोगों को मकान बनाकर दिए, उसी प्रकार आने वाले 5 साल में 3 करोड़ और मकान देने पर काम करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से 2024 के बीच में देश में एक बड़ा अंतर देखने को मिला है, चाहे वह सडक़ों की बात हो, यूनिवर्सिटी की बात हो, मेडिकल कॉलेज हो, मेडिकल यूनिवर्सिटी की बात हो या आधारभूत विकास की बात हो। देश इन सभी क्षेत्रों में तेजी गति से आगे बढ़ा है। हरियाणा में भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इस दौरान चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया गया है। लड़कियों को 20 किलोमीटर की परिधि में कॉलेज की सुविधा प्रदान करवाने के अतिरिक्त जिन परिवारों की आय 1,80,000 रूपए से कम है उन लड़कियों की पढ़ाई का खर्चा हरियाणा सरकार वहन कर रही है
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि आज अम्बाला के लिए ऐतिहासिक दिन है। पिछले कुछ वर्षों में पॉवर सेक्टर में हरियाणा को बहुत अच्छा माइलेज मिला है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्रायल के अंतर्गत कार्यरत दोनों कंपनी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ए प्लस केटेगरी में आ गई है। हमारा न केवल लाइन लॉसेस न्यूनतम स्तर पर आया है बल्कि आज पूरे देश में हरियाणा की चारों बिजली कंपनी विश्वशनीय श्रेणी में शामिल हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इसे केंद्र में देख रहे हैं। हम पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए इस योजना को प्रदेश में धरातल पर लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे।
इससे पहले परिवहन राज्यमंत्री श्री असीम गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के लोगों के जीवन में उजाला भरने का काम करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत देश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इतने कार्य कर सकता है जो अन्य देशों के लिए एक मिसाल हो सकती है। आज हरियाणा प्रदेश में इस योजना की शुरुआत हो रही है।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, मंडलायुक्त रेणू फूलिया, सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ साकेत कुमार, उपायुक्त डा0 शालीन, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम दर्शन कुमार, जिला परिषद के चेयरमैन राजेश लाडी, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, पूर्व विधायक राजबीर बराडा, रितेश गोयल, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता व कर्म सिंह, पूर्व मेयर रमेश मल, सुंदर ढींगरा, मण्डल प्रधान गुरजंट सिंह, पार्षद मनीष आन्नद मनी, हितैष जैन, अर्चना छिबर, आशीष तायल, टीटू घई, रमेश पाल नोहनी के अलावा भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे।