हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री होंगे योग दिवस के मुख्य अतिथि
नई अनाज मंडी थानेसर में सैंकड़ों की संख्या में प्रतिभागी लेंगे योग कार्यक्रम में भाग न्यूज़
डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । नगराधीश डा. रमन गुप्ता ने कहा कि 10वां अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। यह अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कुुरक्षेत्र में एक अनोखी छाप छोडक़र जाएगा। धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की धरा गीता संदेश की तरह ही एक बार फिर से पूरे विश्व को योग को अपने जीवन में धारण करने का संदेश देगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा मुख्यातिथि होंगे। इस जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम का आयोजन नई अनाज मंडी थानेसर में सुबह 5:45 बजे से किया जाएगा।
नगराधीश डा. रमन गुप्ता ने कहा कि योग दिवस कार्यक्रमों को लेकर आमजन के पीने के पानी, बैठने, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों के लिए अधिकारियों की डयूटियां लगा दी गई है। यह कार्यक्रम 21 जून को सुबह 5:45 बजे से लेकर लगभग 8 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस योग दिवस पर 21 जून को सुबह 6 बजे योगा का एक मनोरम दृश्य नई अनाज मंडी थानेसर में देखने को मिलेगा। इसके अलावा उपमंडल व ब्लॉक स्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों की डयूटी लगा दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।