कुवि के स्नातकोत्तर छात्रों को मिलेगी सेमिनार के लिए वित्तीय सहायता: प्रो. सोमनाथ
कुवि कार्यकारिणी परिषद की बैठक सम्पन्न, बैठक में लिए गए कईं महत्वपूर्ण निर्णय
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 29 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी परिषद ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए सेमिनार एवं संगोष्ठियों में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पीएचडी शिक्षकों को 5 अग्रिम वेतन वृद्धियां प्रदान करने का निर्णय लिया गया। पीएचडी थिसीस मूल्यांकन व वाईवा के मानदेय को बढ़ाने की स्वीकृति दी गई।
कार्यकारिणी परिषद की बैठक में सीएएस के अन्तर्गत विधि विभाग की डा. प्रीति जैन को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति की स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने बताया आईआईएचएस संगीत विभाग की डा. अनीता शर्मा, विधि विभाग के डा.. महाबीर सिंह रंगा व डा. अजीत सिंह, अर्थशास्त्र विभाग की डा. हेमलता शर्मा, रयायन विभाग के डा. प्रवीन कुमार, फिजिक्स विभाग की डा. सुमन मेहन्दिया व डा. मनीष कुमार को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति की स्वीकृति दी गई है।कार्यकारिणी परिषद की बैठक में प्रो. अनिल वोहरा को डीन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट की टर्म को एक वर्ष बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई। प्रोफेसर आरके देशवाल को चीफ वार्डन के पद पर नियुक्ति की मंजूरी प्रदान की गई व प्रोफेसर रमेश भारद्वाज को प्रोक्टर के पद पर स्वीकृति दी गई। डा. दीपक शर्मा, डा. जितेन्द्र कुमार तथा संदीप कुमार को सहायक कुलसचिव के पद पर व डा. अंकेश्वर प्रकाश को परीक्षा नियंत्रक के पद पर तथा डा. प्रीतम सिंह को सहायक निदेशक सेंटर फार डा. बीआर अम्बेडकर स्टडीज के पद पर कंफरमेशन की मंजूरी प्रदान की गई।
इसके साथ ही राजनीतिक विज्ञान विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर विकास सभ्रवाल व गृहविज्ञान विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर डा. देवेन्दर कुमार के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को एक साल बढ़ाने की मंजूरी दी गई। विधि संस्थान के असिस्टैंट प्रोफेसर डा. अमित कुमार को डा. अम्बेडकर नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के कुलसचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढाने की सिफारिश की गई। इंस्टरूमेंटेशन विभाग के डा. अवनीश वर्मा को गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति के लिए डेपुटेशन की मंजूरी दी गई। लोकप्रशासन विभाग के प्रोफेसर अजमेर मलिक को सीडीएलयू सिरसा में कुलपति के पद पर नियुक्ति के डेपुटेशन की मंजूरी दी गई। कार्यकारिणी परिषद ने कामर्स विभाग की प्रोफेसर डा. नीलम रानी को चीफ वार्डन महिला छात्रावास के रूप में कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर कुलसचिव डा. संजीव शर्मा सहित कुवि कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने दी।