न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,1 अगस्त। स्वदेशी राखी प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र की आकांक्षा गुप्ता ने प्रथम और रादौर की छात्रा दीपा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कला से जुड़े आयाम राष्ट्रीय कला मंच कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित स्वदेशी राखी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 27 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रतिभागी अपने द्वारा स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर तैयार की गई राखी तैयार कर उसकी तस्वीर वटसैप के माध्यम से एंट्री के रूप में भेज सकते थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुरुक्षेत्र जिले की छात्रा आकांक्षा गुप्ता ने प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर बी. ए. द्वितीय वर्ष गवर्नमेंट कॉलेज रादौर की छात्रा दीपा देवी एवं तृतीय स्थान आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली पी.के.आर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला सिटी की छात्रा नैंसी ने हासिल किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच, कुरुक्षेत्र की जिला संयोजक मनीषा टंडन ने बताया कि राष्ट्रीय कला मंच द्वारा । प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जल्द ही जिले स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। हमारे द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराने का मकसद यही है कि हमारे देश के युवा स्वदेशी वस्तुओं को महत्त्व दे। और भाई बहन के इस पवित्र त्योहार रक्षा बंधन में स्वदेशी या अपने हाथ से बनाई हुई राखी का ही प्रयोग हो।