कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्पोर्टस काउंसिल की वार्षिक जनरल बैठक में हुआ बोर्ड का गठन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 29 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्पोर्टस काउंसिल की वार्षिक जनरल बैठक मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैकल्टी लांज में हुई। वार्षिक जनरल बैठक में केयू स्पोर्टस काउंसिल के वार्षिक बजट को पास किया गया। इस बैठक में सत्र 2020-21 के लिए स्पोर्टस काउंसिल बोर्ड का भी गठन किया गया। इस बैठक में जीएमएन कालेज अम्बाला कैंट के प्रधानाचार्य डा. राजपाल सिंह को केयू स्पोर्टस काउंसिल का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। राजकीय महिला कालेज के प्रिंसीपल डा. संदीप कंधवाल को केयू स्पोर्टस काउंसिल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. फकीर चंद, प्रो. उषा रंगा, पाईट संस्थान के डा. शक्ति कुमार, एमडीएसडी कालेज अम्बाला की डा. किरण, एमएन कालेज शाहबाद के डा. अशोक कुमार, डीएवी कालेज सढौरा के प्रधानाचार्य डा. रणपाल सिंह, आर्या कालेज पानीपत के प्रिंसीपल डा. जगदीश गुप्ता, जीएन खालसा कालेज यमुनानगर के प्रिंसीपल डा. एचएस कंग, एसए जैन कालेज अम्बाला की प्रिंसीपल डा. आभा बंसल, राजकीय कालेज करनाल के डा. कुलदीप सिंह, डीएनएम कुरुक्षेत्र की डा. अनु चैहान, एमएलएन कालेज रादौर के डा. महेन्द्र सिंह, राजकीय महिला कालेज करनाल के डा. उपेन्द्र कुमार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बाक्सिंग कोच राजेश कुमार को स्पोर्टस काउंसिल बोर्ड का सदस्य बनाया गया। स्पोर्टस निदेशालय के निदेशक राजेश सोबती सत्र 2020-21 के लिए मेम्बर सचिव बनाए गए।
डा. आरपी सिंह ने स्पोर्टस काउंसिल के अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात कहा कि हम सब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल विभाग की बेहतरी के लिए लगन एवं निष्ठा से काम करेंगे। नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डा. संदीप कंधवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल के स्तर को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए अधिक प्रयास किए जाएंगे।