30 जून को पंचकूला में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह के मुख्य वक्ता होंगे सुनील आंबेकर
विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी संतराम शर्मा और सम्मानित अतिथि होंगे उद्योगपति गोपाल तायल
एबीपी के एंकर श्री वर्धन त्रिवेदी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में करेंगे शिरकत
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता संवाददाता
चंडीगढ़।पंचकूला में 30 जून को विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित 9 वें देवर्षि नारद जयंती एवं राज्य स्तरीयपत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर,एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी संतराम शर्मा (व्हाइट हाऊस पिंजौर) एवं विशेष अतिथि के रुप में एबीपी न्यूज चैनल के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी एवं सम्मानित अतिथि के रुप में प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल तायल की उपस्थिति रहेगी। यह जानकारी विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्व संवाद केंद्र द्वारा पिछले 9 वर्षों से निरंतर देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के साथ ब्रह्मांड के आदि पत्रकार नारद जी एवं वर्तमान पत्रकारिता एवं चुनौतियां विषय पर आधारित विचार गोष्ठियां भी हरियाणा के अलग अलग जिलों में आयोजित की जा रही है। इसी श्रृंखला में इस बार देवर्षि नारद जयंती एवं राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह पंचकूला में आयोजित किया जाएगा,इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम को व्यवस्थित रुप देने के लिए अलग अलग प्रबंध समितियां गठन की जा रही है।
सचिव के अनुसार इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले मीडिया कर्मियों (पत्रकार, स्तंभकार आदि) को सम्मानितकिया जाएगा। पिछले 9 वर्षों की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। सम्मान के योग्य आवेदकों का चयन 7 सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा,जिसकी घोषणा समारोह में ही की जाएगी। पत्रकारिता के लिए सम्मान (वर्ष: 2023-24)में दिए जाने वाले 10 पुरस्कारों में पहला देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान,हरियाणा पत्रकारिता गौरव नारदसम्मान,महिला पत्रकारिता गौरव नारद सम्मान,पत्रकारिता सेवा सेवा सम्मान,नवोदित पत्रकार नारद सम्मान,नागरिक पत्रकारिता नारद सम्मान (यूट्यूबर, समाचारोन्मुखी ब्लॉगर अथवा पत्र पत्रिकाओं में लेखन, संपादक के नाम पत्र, मीडिया हस्तक्षेप–ईमेलआदि),ग्रामीण विषयक पत्रकारिता नारद सम्मान,सामाजिक सरोकार पत्रकारिता नारद सम्मान (समरसता, गोरक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जल प्रबंधन, स्वच्छता आदि विषयों पर),उत्कृष्ट न्यूज़ पोर्टल नारद सम्मान,उत्कृष्ट फोटो पत्रकारिता नारदसम्मान शामिल हैं।