–डॉ. अजमेर मलिक को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करने पर किया अभिन्नदन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 30 दिसंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अजमेर सिंह मलिक को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति का पद संभालने पर जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष, शुगरकेन बोर्ड के सदस्य व उनके विद्यार्थी के रुप मे पीएचडी करने वाले डा. जसविंद्र खैहरा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया। खैहरा ने कहा कि डा. अजमेर सिंह मलिक कॉलेज के दिनों से लेकर अब तक उनके आदर्श रहे हैं। खैहरा ने कहा कि डा. मलिक कडी मेहनत और लग्र की बदौलत कुलपति जैसे अहम पद तक पहुंचे हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर होने के नाते उनका छात्र-छात्राओं के साथ बहुत मधुर संबंध रहे हैं। कोई भी विद्यार्थी जब भी उनके पास गया तो डा. मलिक ने लाड-दुलार के साथ विद्यार्थी की समस्या का हल किया।
डा. अजमेर सिंह मलिक के नेतृत्व में अनेकों विद्यार्थियों ने पीएचडी की पढाई पूर्ण की। इतना ही नहीं पूर्व में सांसद रहे व हरियाणा के दिग्गज नेता डा. अजय सिंह चौटाला ने भी डा. मलिक के सानिध्य में ही पीडएचडी की। डा. मलिक से पढकर गए अनेकों विद्यार्थी आज उच्च पदों पर देया की सेवा कर रहे हैं। डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में खडा करने में डा. अजमेर सिंह मलिक का अहम योगदान रहा। डा. अजमेर सिंह मलिक एक प्रतिभावान और सादगी पूर्ण व्यक्तित्व के मालिक हैं जो सदैव विद्यार्थियों को उनके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा देते रहे हैं। डा. मलिक को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय मे कुलपति के रूप में एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है जो उनके जीवन में की गई कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है। खैहरा ने कहा कि शिक्षक का विद्यार्थी का जीवन संवारने में बहुत योगदान होता है जिसे डा. मलिक ने बाखूबी किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उनके इस योगदान को कभी भूला नही पाएंगें।