एनडी हिंदुस्तान संवाददाता/हेमंत राणा
कुरुक्षेत्र। प्रो. एम.एम. गोयल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं नीडोनोमिक्स स्कूल ऑफ थॉट के प्रवर्तक हाल ही में वैकारिया ब्राजील में अपना मुख्य भाषण देने के बाद ब लौटे हैं ने कहा कि नीडोनोमिक्स की नीडो-शिक्षा ब्राजील और भारत सहित दुनिया भर में युवाओं के दिमागों में नीडो-प्रज्वलन के साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में नीडो-खुशी पैदा करती है।
नीडोनोमिस्ट प्रो एम.एम. गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था के हितधारकों को ग्रीडोनोमिक्स के कारण उत्पन्न समसामयिक समस्याओं के समाधान हेतु नीडोनोमिक्स को अपनाना चाहिए।प्रो. गोयल ने बताया कि हितधारकों को नीडोनॉमिक्स के सिद्धांत को नीडो-कंजम्पशन, नीडो-सेविंग, नीडो -प्रोडक्शन, नीडो-इन्वेस्टमेंट, नीडो-डिस्ट्रीब्यूशन, परोपकारिता, नीडो-ट्रेड सहित अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर आउट-ऑफ़-द-बॉक्स समाधान सोचना चाहिए ताकि लोगों की नीडो-वेल्थ, नीडो-हेल्थ और नीडो-हैप्पीनेस सुनिश्चित की जा सके ।