NRI का प्लाट धोखे से बेचा ओमेक्स के चेयरमैन समेत तीन पर FIR
न्यू चंडीगढ़ वासी नरेश कौशल की शिकायत पर दर्ज की है FIR
एनआरआई सैल मोहाली ने ओमेक्स कंपनी के चेयरमैन रोहतास गोयल व अन्य दो पर की है कार्रवाई
अन्य दो आरोपियों कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर रोहित कुमार और मनोज सूरी शामिल
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
मोहाली। एनआरआई का फ्लैट धोखे से किसी और को बेचने के मामले में एनआरआई सेल मोहाली ने ओमेक्स कंपनी के चेयरमैनरोहतास गोयल समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया है। गोयल के अलावा जिन दो लोगों पर एफआईआर हुईहै उनमें कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर रोहित कुमार और मनोज सूरी शामिल हैं।
कौशल ने बताया कि उन्होंने 2023 में न्यू चंडीगढ़ में ओमेक्स कंपनी का एक फ्लैट खरीदा था जिसकी कीमत 1,38,94,477 रुपएथी। बुकिंग के लिए कौशल ने कंपनी को 34,50,000 रुपए अदा कर दिए। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि कंपनी केइस प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाई हुई है। ऐसे में उन्होंने अपना शक दूर करने के लिए कंपनी से ईमेल के माध्यम से कुछजानकारी मांगी। कंपनी ने कौशल को जवाब में बताया कि उनके पास रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से जरूरी मंजूरी मिल चुकीहै।
इसके कुछ महीनो बाद नरेश कौशल को पता चला कि कंपनी ने उनके फ्लैट की अलॉटमेंट कैंसिल कर दी है। कौशल का आरोप हैकि कंपनी ने बिना उनकी मंजूरी लिए ज्यादा रकम के लालच में फ्लैट किसी और पार्टी को 1.61 लाख में बेच दिया और रजिस्ट्री उस पार्टी के नाम करवा दी। उन्होंने जब कंपनी से बात की तो उन्हें कहा गया कि उन्होंने फ्लैट का बकाया नहीं जमा करवाया था। लेकिन कंपनी जानबूझकर उनके पुराने एड्रेस पर नॉन पेमेंट के नोटिस भेजती रही जबकि कंपनी के पास उनका नया एड्रेस और ईमेल आईडीव फोन नंबर भी मौजूद था, लेकिन कंपनी ने जानबूझकर उन्हें फ्लैट किसी और को बेचने की बात नहीं बताई। इसलिए उन्होंने कंपनीके खिलाफ एनआरआई सेल में शिकायत दर्ज करवाई। एनआरआई सेल ने जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने का केस दर्ज कर लिया।