न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के कन्ट्रोल्ड क्षेत्रों व अर्बन एरिया में जिला नगर योजनाकार अधिकारी द्वारा जब भी अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों में तोड़-फोड़ की जाएगी, इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 5 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय के पत्र के आधार पर अवैध कालोनियों व अवैध निर्माणों को तोडऩे के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना जरूरी है, इसलिए पीडब्लयूडी बीएंडआर पिहोवा उपमंडल अभियंता सुरेंद्र सिंह व एसएमएस पिहोवा राम गोपाल को पिहोवा ब्लॉक, एपीपीओ थानेसर अनिल चौहान व हरियाणा राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक सुखदेव सिंह को थानेसर ब्लॉक और बीएओ शाहबाद ओम प्रकाश को शाहबाद ब्लॉक के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह अधिकारी अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी के निर्देशानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।