न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त। मारकंडा नदी के तट पर श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरांजी में शनिवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में राज्य में तीसरे स्थान पर रहा छात्र जसप्रीत सिंह अपने माता पिता के साथ पहुंचा और अपनी सफलता के लिए भगवान भोलेनाथ का पूजन करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जसप्रीत सिंह के पिता अतर सिंह, माता हरविंदर कौर व परिवार के अन्य सदस्यों गुरदीप सिंह, दविंदर सिंह, गुरमुख सिंह राजा, मनप्रीत कौर, सुखविंदर कौर व गुरप्रीत कौर इत्यादि ने यजमान के तौर पर अखिल भारतीय श्री मार्कण्डेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सावन का पार्थिव शिवलिंग अभिषेक एवं पूजन किया। अभिषेक के उपरांत महंत जगन्नाथ पुरी ने जसप्रीत सिंह तथा उनके माता पिता को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया एवं आर्शीवाद दिया। जसप्रीत ने बताया कि वह सी ए बनना चाहता है तो महाराज ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। महंत जगन्नाथ पुरी ने इस बार के शनिवार को पार्थिव शिवलिंग का विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहाकि इस बार आज सावन के अंतिम शनिवार को प्रदोष का भी विशेष संयोग बना है। इससे भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की भी कृपा हो रही है। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि शनिदेव की की कुदृष्टि और पीड़ा से केवल भगवान शिव या उनके 11वें रुद्रावतार भगवान श्री राम भक्त वीर हनुमान ही बचा सकते हैं। ऐसे में सावन के अंतिम शनिवार और शनि प्रदोष के पूजन के लिए श्रद्धालु श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर किन्नर वर्ग महंत गुरमीत कौर, स्वामी संतोषानंद, स्वामी सीताराम, स्वामी अमर दास, गुरमीत कौर, वीना देवी, कांता रानी, कमलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, मनजोत सिंह, रिंकी देवी, ऋतू देवी, कल्याण, रिहान, अश्वनी, अर्शप्रीत सिंह सैनी, मकुल सिंह, रविंद्र अजरावर, पंकज कुमार, हरदीप सिंह, मंजीत कौर, सुखविंदर कौर, शुमेन्द्र कौर व जस्सी इत्यादि भी मौजूद थे।