नरेंद्र शर्मा निंदी के पूरे पैनल ने विजय का परचम लहराया
तुषार/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा एवं धर्मशाला के चुनाव में पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी ने 249 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी सुभाष शर्मा को 58 वोटो के अंतर से हराया। सुभाष शर्मा को 191 वोट मिले। इस चुनाव में नरेंद्र शर्मा निंदी के पूरे पैनल ने सभी सात पदों पर विजय प्राप्त की।इस चुनाव में कुल 505 मतदाताओं में से 451 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। वहीं वरिष्ठ उप प्रधान के पद पर नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं ठेकेदार कुलदीप शर्मा गोल्डी ने 232 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी सुशील शर्मा ठेकेदार को 27 वोटो के अंतर से हराया। सुशील ठेकेदार को 205 वोट मिले। इसी प्रकार उप प्रधान (प्रथम) के पद पर अमित शर्मा ने 257 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी गोपाल चंद शर्मा को 72 वोटो से हराया। गोपाल चंद शर्मा को 185 वोट मिले। उप प्रधान (द्वितीय) के पद पर सतबीर शर्मा ने 232 वोट हासिल किए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी सतीश शर्मा को 201 वोट मिले। इसी प्रकार महासचिव के पद पर सुशील कुमार ने 227 वोट प्राप्त किए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रदीप शर्मा को 204 वोट मिले। कोषाध्यक्ष के पद पर धर्मपाल ने 230 वोट प्राप्त किए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी सतपाल शर्मा को 199 वोट मिले। प्रेस सचिव के पद पर रमेश शर्मा ने 238 वोट प्राप्त किए और उनके प्रतिद्वंदी आदेश पाल दत्ता को 196 वोट मिले।
यह चुनाव 3 वर्ष की अवधि के लिए हुआ है।
नवनिर्वाचित प्रधान नरेंद्र शर्मा निंदी ने अपने पूरे पैनल की विजय पर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास सभा के सदस्यों ने उन पर व्यक्त किया है। वह उसके लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। नरेंद्र शर्मा निंदी ने कहा कि वह समाज के लिए और बेहतर ढंग से कार्य करेंगे और समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व नरेंद्र शर्मा निंदी इस सभा के 3 वर्ष के लिए सर्व सम्मति से प्रधान चुने गए थे और उनके पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा एवं धर्मशाला ने काफी प्रगति की है। यहां यह भी गौरतलब है कि नरेंद्र शर्मा निंदी पिछले 15 वर्ष से नगर परिषद थानेसर के पार्षद रहे है और इस समय उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रवीण शर्मा निवर्तमान नगर पार्षद है। नरेंद्र शर्मा निंदी नगर की कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।