समग्र शिक्षा एवं यूथ एंड इको क्लब के सात- दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर में समग्र शिक्षा एवं यूथ एंड इको क्लब द्वारा आयोजित सात- दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में मुख्य थीम इको क्लब फोर मिशन लाईफ के साथ सात दिन अलग -अलग संवेदनशील विषयों जैसे पानी बचाओ, ऊर्जा बचाओ, ई -वेस्ट, से नो टू प्लास्टिक, क्लाइमेट चेंज, इको गार्डन, हर्बल गार्डन, ईको -एंजाइम, कम्पोस्ट पिट, मिलेट फूड, सूखा – गीला कचरा, कचरे से निपटान, रेन – वाटर हार्वेस्टिंग, 3 – आर आदि संबंधित विषयों पर चर्चा की गई व विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। कैंप के दौरान बच्चों के लिए गर्मी लगने से बचने संबंधित सभी व्यवस्था की गई थी। समापन वाले दिन प्रधानाचार्य अश्वनी कौशिक ने सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने समर कैंप में ऐसी गतिविधियां करवाने व युवाओं को जागरूक करने के लिए समग्र – शिक्षा व शिक्षा – विभाग का धन्यवाद किया।