10 जिलों में जेजेपी की रणनीति तैयार, डॉ अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़।संगठन मजबूती और विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जननायक जनता पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के कार्यक्रम निरंतर जारी है। जेजेपी जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करके रणनीति बनाने में जुटी हुई है। अब तक जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 10 जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक चर्चा कर चुके है। जेजेपी ने बाकी बचे जिलों के कार्यक्रम भी तय कर दिए है और 20 जुलाई तक सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करके जेजेपी आगे बढ़ेगी।
जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि जेजेपी 11 जुलाई को जींद और करनाल, 12 जुलाई को कुरुक्षेत्र और कैथल, 14 जुलाई को पलवल और सोनीपत में जिला स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इसी तरह 16 जुलाई को मेवात और रेवाड़ी, 17 जुलाई को सिरसा और फतेहाबाद तथा 20 जुलाई को दादरी और महेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। रणधीर सिंह ने यह भी बताया कि अब तक जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला पानीपत, यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, भिवानी, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और हिसार में जिला स्तरीय कार्यक्रम कर चुके है।