पूर्व एचपीएससी सदस्य डॉ. पवन धनवाल ने भी थामा कांग्रेस का दामन
जेजेपी भिवानी के प्रधान जोगिंदर बागानवाला ने भी साथियों संग ली कांग्रेस की सदस्यता
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । 2024 लोकसभा चुनाव में करनाल से बीएसपी के प्रत्याशी और पूर्व में जेजेपी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रहे इन्द्रजीत सिंह उर्फ़ नवजोत ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। साथ ही 2019 विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा से जेजेपी उम्मीदवार के तौर पर 22943 वोट हासिल करने वाले राम सिंह वैद ने भी कांग्रेस का दामन थामा है। एचपीएससी के के पूर्व सदस्य डॉ. पवन धनवाल भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। तीनों ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी ज्वाइन की। हुड्डा और उदयभान ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।
चंडीगढ़ स्थित हुड्डा आवास पर हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में इन्द्रजीत सिंह, राम सिंह वैद व डॉ. पवन धनवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार में ही एससी, ओबीसी व वंचित वर्गों के हित सुरक्षित हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा की जनता अब बदलाव के मूड में है और 36 बिरादरी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार देखना चाहती है।
इस मौके पर जेजेपी भिवानी के प्रधान जोगिंदर सिंह बागानवाला ने भी अपने साथियों संग कांग्रेस का दामन थामा। उनके साथ वीरेंद्र वाल्मीकि (प्रदेश सचिव, JJP), संदीप भारद्वाज (महासचिव, JJP), वीरेंद्र पंघाल (महासचिव, JJP), महेंद्र रापड़िया (उप-प्रधान तोशाम, JJP), जोगेंद्र देवावास (पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ सचिव, JJP), जले सिंह (पूर्व BC सेल सचिव, JJP), जोगेंद्र यादव (सचिव तोशाम, JJP), अनुज शर्मा (उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, BJP) ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इनके अलावा सरपंच लाल सिंह (केत), सरपंच मोहित कुमार (ब्रह्मपुर), सरपंच अरविंद (फतेहपुर), सरपंच पाला राम, सरपंच नीरज कुमार कम्बोज, सरपंच प्रवीन, सरपंच कमलजीत, सरपंच रिंकू, सरपंच गुकवक्स, सरपंच लवकेश, सरपंच गोल्डी, सरपंच प्रदीप, सरपंच रणबीर काजल, धीर सिंह राणा मिंटू (INLD किसान मोर्चा), विजयपाल सिंह, जयकुमार, रामा शंकर (पूर्व पार्षद), संदीप शर्मा, बीजेपी छोड़कर पूर्व सरपंच वेद प्रकाश अहलावत, जेजेपी छोड़कर जसवंत वकील आदि वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।