न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के 160 विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्रदेश करीब 26 करोड़ रुपए की राशि के बजट की मंजूरी दे दी है। इस बजट में से 20 करोड़ रुपए की राशि नगर परिषद को जारी कर दी है। अहम पहलू यह है कि इन विकास कार्यों में सेक्टर 13 और 7 में बरसाती पानी की निकासी की परियोजना को पूरा किया जाएगा। इस परियोजना से हजारों लोगों को बरसाती पानी के निकासी से राहत मिलेगी। राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के समक्ष थानेसर हल्का के विकास के लिए जितने भी छोटी और बड़ी परियोजनाएं रखी गई है, उन सभी परियोजनाओं को प्रदेश सरकार की तरफ से अनुमति प्रदान कर दी गई है और जो प्रस्ताव सरकार के पास अभी लंबित है। उन प्रस्तावित विकास कार्यों पर भी प्रदेश सरकार जल्द मोहर लगा देगी। इस शहर में पिछले कई दिनों से विकास कार्यों पर फोकस रखकर कार्य किया जा रहा है और इस शहर की प्रत्येक गली और मुख्य सडक़ को चकाचक बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी हाल में ही शहर की गलियों, नालियों, सीवरेज व्यवस्था, पानी की निकासी, बड़ी सडक़ों के निर्माण सहित अन्य प्रकार के 160 से भी ज्यादा विकास कार्यों को पूरा करने की अनुमति प्रदान की है।
राज्यमंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने 26 करोड़ रुपए बजट की मंजूरी दी है और इसमें से 20 करोड़ रुपए की राशि तुरंत विकास कार्यों को पूरा करने के लिए जारी कर दी है। इस बजट में से शेष बची 6 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पावर ग्रीड चौक से लेकर आयुर्वेदिक चौक तक सडक़ को डबल किया जाएगा। यह सडक़ लोटस ग्रीन सिटी सेक्टर 9 के आगे से बनाई जाएगी। इससे रोजाना होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं और जाम जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी। इस सडक़ के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। इतना ही नहीं सरकार ने आयुर्वेदिक चौके से लेकर सर्किट हाउस चौक तक सडक़ को डबल करने की परियोजना को मंजूरी दी है। इस सडक़ के निर्माण के लिए 60 लाख का बजट मंजूर किया है।
17 करोड़ रुपए के बजट से बनाई जाएगी शहर की 15 प्रमुख सडक़ें
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की 15 प्रमुख सडक़ों का निर्माण कार्य करने के लिए करीब 17 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। इन 15 सडक़ों की प्रशासनिक अनुमति लेने के लिए एक प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है। इन सडक़ों पर सरकार की मोहर लगते ही नगर परिषद की तरफ से आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों में पिपली रोड रेड लाईस से जेआईसी चौक वाया द्रोणाचार्य स्टेडियम और डीसी कैम्प आफिस, सेक्टर 2 और 5 की डिवाईडिंग रोड, जिंदल चौके से पिपली रोड वाया पूजा मॉडल स्कूल, सेक्टर 4 व 5 की डिवाईडिंग रोड, भगवान परशुराम कॉलेज से सेक्टर 2 और 5 डिवाईडिंग रोड,भगवान परशुराम कॉलेज सेक्टर 5 व 7 डिवाईडिंग रोड, सेक्टर 4 और 5 डिवाईडिंग रोड, पिपली रोड से ज्ञानदीप प्राईमरी स्कूल सेक्टर 7, सीआईए स्टॉफ सेक्टर 8 से मकान नम्बर 1पी सेक्टर 8 तक, जिम खाना कल्ब से विजिडम वल्र्ड स्कूल सेक्टर 8, रेड क्रॉस भवन से मकान नम्बर 774 पी व 417 पी से टेलिफोन एक्सचेंज तक, मकान नम्बर 622 से 591 सेक्टर 4, सेक्टर 3 व 4 डिवाईङ्क्षडंग रोड, सम्राट भवन से सेक्टर 3 व 4 डिवाईडिंग रोड तक सडक़ शामिल है।