अग्रवाल वैश्य समाज ने नवीन जिंदल को मैसी के 31 वें छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए किया आमन्त्रित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला एवं महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के प्रधान मुनीष मित्तल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल से मिला। जानकारी देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने नवीन जिंदल को तीसरी बार कुरुक्षेत्र का सांसद बनने, उनकी लोकप्रियता एवं जीत के लिए बधाई दी। अग्रवाल समाज के लोगों ने सांसद को आश्वासन दिया कि सभी साथी लोकसभा चुनाव के समय जारी किए गए संकल्प पत्र के कार्यों एवं विकास के लिए तन मन से सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय कि नवीन जिंदल द्वारा चुनाव से पहले एक संकल्प पत्र जारी किया गया था। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास , महिला शिक्षा, कुरुक्षेत्र का धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास इत्यादि विषय उठाए गए थे। नवीन जिंदल इन प्रकल्पों को लेकर सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जा रहे हैं एवं औद्योगिक विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। सांसद जिंदल ने कुरुक्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के प्रधान मुनीष मित्तल ने बताया कि मैसी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजना के 31 वें छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल को आमंत्रित किया गया है। महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना का 31 वां छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 28 जुलाई को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना द्वारा पिछले 14 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। योजना का उद्देश्य शिक्षा से वंचित योग्य छात्रों को उनकी शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। नवीन जिंदल ने इस योजना की एवं इस पहल की सराहना करते हुए कहा इन योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हो रहा है। उन्होंने इस योजना से प्रभावित होकर स्वयं भी इसमें योगदान की इच्छा प्रकट की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के प्रधान मुनीष मित्तल के साथ महासचिव संजीव गर्ग, मुख्य व्यवस्थापक एवं अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर डा. अशोक गर्ग, कपिल मित्तल, अशोक गर्ग, अजय गुप्ता, सुरेन्द्र नागवान, पूर्व प्रधान विनय गुप्ता, जंग बहादुर सिंगला, सौरभ चौधरी, अंशुल बंसल, योगेश गर्ग, मुकेश मित्तल इत्यादि भी मौजूद रहे।