न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। जाट एजुकेशन सोसायटी रोहतक के प्रधान श्री गुलाब सिंह दिमाना तथा महासचिव नवदीप (मोनू) और कार्यकारिणी के सदस्यों का गुरुग्राम के छोटूराम भवन झाड़सा में आयोजित सम्मान समारोह में पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। प्रधान श्री गुलाब सिंह दिमाना ने सर्वप्रथम दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। श्री दिमाना ने समाज के लोगों से अपील के की कि वे संस्था के उत्थान के लिए कभी भी आकर अपने सुझाव व सहयोग दे सकते हैं ताकि संस्था को हम शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बना सके । उन्होंने कहा कि उत्तर भारत की सबसे प्रसिद्ध संस्था जाट एजुकेशन सोसायटी रोहतक की जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसके विकास के लिए वे हर संभव कार्य करेंगे और समाज के लोगों को साथ लेकर संस्था को शिक्षा के उच्च शिखर तक लेकर जाएंगे। इस अवसर पर चारों जाट सभाओं के प्रधान श्री विनोद दहिया, श्री राजवीर ठाकरान, श्री जयपाल धनखड़, श्री प्रीतम सिंह व संतोष सिंह एडवोकेट, वीरू सरपंच, हरियाणा जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय साहू, श्री धर्मवीर मलिक, श्री बलराज अहलावत, श्री समुंद्र सिंह, जोगेंद्र कोच सांपला, सुरेंद्र ढुल, जयकुंवार (नीटू), सुनील फरमाना, डॉ. देवेंद्र बालंद सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। फोटो कैप्शन 14 जेसी फोटो 01 जाट संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना व पदाधिकारियों का स्वागत करते नागरिक।