न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 31 दिसंबर। शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को देश के प्रमुख अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से बातचीत करके किसान आंदोलन का नेतृत्व करना चाहिए। यह अपील पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डिवलैपमेंट लि. के निवर्तमान चेयरमैन अमरजीत सिंह मंगी ने की है। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होकर लौटे पूर्व चेयरमैन ने बातचीत में बताया कि सिख संगत और गणमान्यजनों की बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया है। इस बैठक में जसविंदर सिंह मालवीय नगर, सविंदर सिंह चंडोक जिला प्रधान यमुनानगर, बाबा जस्सा सिंह नंबरदार, नगरपार्षद दर्शन सिंह व महिंदर सिंह, जस्सा सिंह मधाड़ सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि सभी का मत है कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे। इससे न केवल किसानों को नुकसान होगा, बल्कि आढ़ती और मंडी में काम करने वाले मजदूरों के साथ-साथ आमजन भी प्रभावित होगा। इसलिए सरकार को किसानों की मांगें मानते हुए यह कानून रद्द करने चाहिए। मंगी ने कहा कि पिछले 37 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति मोदी सरकार हठधर्मिता का रवैया अपनाए हुए है। यद्यपि बातचीत का दौर भी चल रहा है, मगर परिणाम शून्य रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की नियत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बातचीत का सारा ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि आमजन को कोई भी पक्ष गुमराह न कर सकें।