प्रधानमंत्री ने वीसी के जरिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ व प्रार्थी बीरबल व रोशनी को दी बधाई
पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश के 1757 में से 316 मकान बने कुरुक्षेत्र मेंं
कुरुक्षेत्र का रहा प्रदेश में 18 फीसदी हिस्सा
पीएम आवास योजना के तहत खर्च हुआ 1430.80 लाख रुपए
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 1 जनवरी। कुरुक्षेत्र के लिए नववर्ष 2021 का पहला दिन नई सौगात और खुशियां लेकर आया है। इस वर्ष के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुरुक्षेत्र को सर्वश्रेष्ठï मकान निर्माण का अवार्ड दिया है। इस योजना के तहत 2 अवार्ड यमुनानगर को भी दिए है। इस प्रकार हरियाणा प्रदेश को कुल 3 अवार्ड मिले है, जिसमें एक अवार्ड कुरुक्षेत्र का भी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, पीएमवाई योजना के नोडल अधिकारी मदन चौहान, हरदीप कौर व दीदार नगर से प्रार्थी बीरबल व रोशनी को शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हरियाणा प्रदेश में कुल 1757 मकान बनाए गए, जिसमें से 316 मकान कुरुक्षेत्र जिले में बनाए गए है। इस प्रकार प्रदेश में 18 फीसदी मकान बनाने में कुरुक्षेत्र की हिस्सेदारी रही है। कुरुक्षेत्र में दीदार नगर निवासी 78 वर्षीय बीरबल और उनकी धर्मपत्नी रोशनी को सक्सैस स्टोरी के लिए राष्टï्र स्तर पर चयनित किया गया। हालांकि प्रदेश में 2 यमुनागर और 1 कुरुक्षेत्र सहित 3 का चयन किया गया। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री ने वीसी के जरिए कुरुक्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों व प्रार्थी को अवार्ड देने के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दी है।
इस वीसी के साथ उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, जिला परिषद के सीईओ अश्विनी मलिक, नोडल अधिकारी मदन मोहन चौहान, नवदीप कौर, प्रार्थी बीरबल व रोशनी जुड़े रहे। इस वीसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों में से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने और पीएम आवास योजना के तहत अचीवमेंट हासिल करने पर बधाई दी है। दीदार नगर निवासी दम्पति बीरबल और रोशनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ का आभार भी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के कारण ही रहने के लिए छत नसीब हो पाई है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में पीएमवाई आवास योजना के तहत 2388 जिसमें थानेसर में 652, शाहबाद में 418, पिहोवा में 494, लाडवा में 824 आवेदन शामिल है। इसमें से 414 आवेदन पत्र मकानों की मुरम्मत के लिए प्राप्त हुए। इसके लिए सरकार की तरफ से कुल डेढ लाख रुपए की राशि प्रार्थी को मकान रिपेयर के लिए 3 किश्तों में दी जाती है। इसी तरह नए मकानों के लिए आए 2802 आवेदनों में से 1168 को स्वीकृति पत्र जारी किए गए।
उन्होंने कहा कि नए मकान बनाने के लिए सरकार की तरफ से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि 3 किश्तों में जारी की गई। इस जिले में नए मकान बनाने के लिए प्रथम किस्त के लिए 648 प्रार्थियों, दूसरी किस्त के लिए 588 प्रार्थियों, तीसरी किस्त 302 प्रार्थियों को राशि जारी की गई है। प्रथम व द्वितीय किस्त में एक-एक लाख रुपए और तृतीय किस्त के रुप में 50 हजार रुपए दिए गए है। उन्होंने कहा कि मकान मुरम्मत के लिए 39 प्रार्थियों को पहली किस्त के रुप में 60 हजार रुपए, 27 प्रार्थियों को दूसरी किस्त के रुप में 60 हजार रुपए और 14 प्रार्थियों को तीसरी किस्त के रुप में 30 हजार रुपए दिए गए है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 316 मकान बनाए गए है। इस योजना के तहत नए मकान बनाने के लिए प्रथम किस्त के रुप में कुल 648 लाख, दूसरी किस्त के लिए 588 लाख, तीसरी किस्त के लिए 151 लाख तथा मकान मुरम्मत के लिए पहली किस्त के लिए 23 लाख 40 हजार, दूसरी किस्त के लिए 16 लाख 20 हजार, तीसरी किस्त के लिए 4 लाख 20 हजार रुपए की राशि जारी की गई है। इस प्रकार इस जिले में नए मकान बनाने के लिए 1387 लाख व मुरम्मत के लिए 43 लाख 80 हजार सहित कुल 1430.80 लाख रुपए का बजट दिया जा चुका है। इस जिले में थानेसर नगर परिषद में 137, शाहबाद में 43, पिहोवा में 25 और लाडवा में 111 सहित कुल 316 मकान बनकर तैयार हुए है। इन 316 में से दीदार नगर निवासी बीरबल व उनकी धर्मपत्नी को सर्वश्रेष्ठï निर्माण कैटेगरी के तहत चयनित कर अवार्ड दिया गया है।
बुजुर्ग दम्पति को सरकार ने दी रहने के लिए छत
पीएम आवास योजना (शहरी) के नोडल अधिकारी मदन मोहन चौहान का कहना है कि दीदार नगर से 78 वर्षीय बीरबल और उनकी धर्मपत्नी रोशनी को अपनी संतान से अलग होने पर कच्चे मकान में रहना पड़ रहा था। इस बुजुर्ग दम्पति को बरसातों के दिनों में काफी परेशानी होती थी। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए चयनित किया गया। इन लोगों को सरकार की योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि 3 किस्तों में जारी की गई और उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी गई। इन लोगों को समय पर किस्त जारी की गई और बहुत जल्द ही एक अच्छा मकान बनकर तैयार हुआ।