केयू में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 400 मरीजों ने कराई जांच
शुगर, बीएमडी, ईसीजी, लीवर स्कैन, स्पिरोमेट्री, न्यूरोथेरेपी टेस्ट करके बांटी मुफ़्त दवाइयां
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता/दीपक शर्मा
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। मेदांता हॉस्पिटल की ओर से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने बीपी, ब्लड शुगर के अलावा, न्यूरोपैथी, बीएमडी, लीवर स्कैन, ईसीजी एवं स्पिरोमेट्री सहित कई प्रकार के महंगे टेस्ट मुफ़्त किए। चिकित्सकों की संस्था गैपिओ और आरएसएसडीआई के सदस्य एवं हेल्थ सेंटर के प्रशासक डॉ. आशीष अनेजा ने टीम का नेतृत्व किया। वीसी डॉ. सोमनाथ सचदेवा की पत्नी डॉ. ममता सचदेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं, जिनके स्वास्थ्य जांच से शिविर की शुरुआत हुई।
डॉ. अनेजा ने बताया कि इस दौरान करीब चार सौ मरीज़ों का स्वास्थ्य जांचा गया। इसके साथ ही मुफ़्त दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि मानसून का मौसम शुरू हो रहा है, इसलिए कुछ दिनों के लिए बाहर का खाने से परहेज़ करें। इन दिनों में बेक्टीरिया तेज़ी से फैलता है। ऐसे में बाहर की चीज़ें नुक़सानदायक हो सकती हैं। इस अवसर पर सन्नी, वरुण, उमाशंकर, सुरेश, वीरेंद्र तथा नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।