राधे राधे जपो, चले आएंगे बिहारी भजन पर झूमे श्रद्धालु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 1 जनवरी। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में सेवारत कृष्ण कृपा परिवार द्वारा नव वर्ष के अवसर पर सेक्टर-17 के सामने सुविधा शोरूम में संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकीर्तन प्रमुख सुनील वत्स तथा उनके सहयोगियों ने राधे राधे जपो, चले आएंगें बिहारी भजन गाया तो उपस्थित श्रद्धालु मस्ती से झूम उठे। संकीर्तन में राधा और कृष्ण भाव के भजन गाए गए जिससे सारा वातावरण राधा और कृष्णमय हो गया। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी और संकीर्तन का आनंनद उठाया।
इस अवसर पर विजय नरूला, विकास छाबड़ा, रामकृष्ण, सुरेंद्र आहुजा, गुलशन माटा, मीनाक्षी नरूला, नैब सिंह सहित संकीर्तन मंडली के अनेक सदस्य शामिल हुए। संकीर्तन प्रमुख सुनील वत्स ने कहा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद गाय और गीता के प्रति समर्पित हैं। स्वामी जी का सपना है कि घर-घर में गीता का पाठ हो और भारत के गौरव गीता जी की महिमा दूर-दूर तक फैले। उन्होने बताया कि कृष्ण कृपा परिवार द्वारा गऊशाला चलाई जा रही है। इस अवसर पर आयोजक सौरभ और सुमित को कृष्ण कृपा परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया